अवधेश प्रसाद ने संसद में सुनाए जावेद अख्तर के शेर, अयोध्या को लेकर कसा शायराना तंज
Avdhesh Prasad: लोकसभा चुनाव में फैज़ाबाद सीट से जीतने वाले सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने संसद में शायराना माहौल बना दिया. अयोध्या के विकास पर बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा. इस मौके पर उन्होंने मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के कुछ शेर भी सुनाए. साथ ही सरकार पर आरोप लगाया कि अयोध्या में विकास के नाम पर घोटाले हुए हैं.

Avdhesh Prasad: संसद में बजट पर चर्चा के दौरान अवधेश प्रसाद ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने अपने भाषण में अयोध्या की तस्वीर बयान करने की कोशिश की. साथ ही कहा कि मैंने बजट को देखा और कई बार देखा, यहां तक कि दूरबीन लगाकर भी देखा लेकिन अयोध्या और उत्तर प्रदेश का जिक्र ही नहीं है. ये वो अयोध्या है जिसने प्रभु श्री राम की मर्यादा को सारी दुनिया में फैलाई. भारतीय जनता पार्टी अयोध्या के नाम पर सिर्फ व्यापार किया है. इस मौके पर अवधेश प्रसाद ने मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के कुछ शेर भी सुनाए. इन शेरों के ज़रिए उन्होंने अयोध्या की तस्वीर बयान करने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा,'जब तक चुनाव हुआ तब तक देशभर के लोग अवधेश प्रसाद को हराने के लिए अयोध्या आए लेकिन प्रभु श्री राम की कृपा मेरे ऊपर थी और इन लोगों को नकार दिया है. इसलिए नकारा है क्योंकि इन्होंने प्रभु श्री राम की प्रजा को सताया है. उनके घरों को ढहाया गया है.' अवधेश प्रसाद ने कहा, 'लोगों के दो-दो पीढ़ियों के मकान को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है. बच्चे बिलखते थे और महिलाएं रोती थीं और आज अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि बुलडोजर की कार्रवाई में लोगों की मौते हुई हैं. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से नकारा गया है.'
फैज़ाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा,'जब सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर बनने का आदेश दिया तो बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदी गईं. जमीनों में घोटाला किया गया. एक जमीन तो ऐसी है जो 2 करोड़ की थी और खरीदने के दो घंटे बाद 18 करोड़ रुपये में बेचा गया है. ये खरीदने वाले कोई और नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं. किसानों को बर्बाद किया और इसीलिए वहां की जनता नाराज है.' उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि हम अयोध्या को ऐसी जगह बनाएंगे कि दुनियाभर के लोग देखने आएंगे, इन लोगों (भारतीय जनता पार्टी) ने तो व्यापार किया है.
इस मौके पर अवधेश प्रसाद ने अयोध्या की असल सूरत बयान करने के लिए जावेद अख्तर के कुछ शेर भी सुनाए. उन्होंने कहा-
जीना मुश्किल है कि आसान ज़रा देख तो लो
लोग लगते हैं परेशान ज़रा देख तो लो
ये नया शहर तो है ख़ूब बसाया तुम ने
क्यूँ पुराना हुआ वीरान ज़रा देख तो लो


