score Card

बी सुदर्शन रेड्डी ने राहुल गांधी और इंडिया ब्लॉक नेताओं की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन

इंडिया गठबंधन से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य नेता मौजूद रहे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

B Sudarshan Reddy filed Nomination: इंडिया गठबंधन से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. यह कदम एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन के एक दिन पहले दाखिल किए गए नामांकन के तुरंत बाद उठाया गया है. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं और उन्हें इंडिया ब्लॉक ने अपना साझा उम्मीदवार घोषित किया है.

राहुल गांधी रहे मौजूद

नामांकन प्रक्रिया के दौरान कई प्रमुख विपक्षी नेता मौजूद रहे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल रेड्डी मौजूद रहे. इन नेताओं की उपस्थिति ने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन इस चुनाव को गंभीरता से ले रहा है.

अन्य विपक्षी दलों के नेता भी रहे मौजूद

इसके अलावा, अन्य विपक्षी दलों के नेता भी इस मौके पर शामिल हुए. शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत, एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव और डीएमके के सांसद तिरुचि शिवा ने भी रेड्डी के नामांकन के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इन नेताओं की मौजूदगी से इंडिया गठबंधन की एकजुटता का संदेश गया.

बी. सुदर्शन रेड्डी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले कहा था कि वे देश के सबसे प्रगतिशील और प्रतिष्ठित न्यायविदों में से एक हैं. विपक्ष का मानना है कि रेड्डी का अनुभव और निष्पक्ष छवि उन्हें इस संवैधानिक पद के लिए एक योग्य उम्मीदवार बनाती है.

9 सितंबर को होगा चुनाव 

उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा और इसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य वोट डालेंगे. हालांकि, एनडीए के पास संख्या बल के आधार पर बढ़त है, लेकिन INDIA गठबंधन इस चुनाव को विपक्षी एकता और विचारधारा की लड़ाई के रूप में देख रहा है.

calender
21 August 2025, 12:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag