score Card

सियासी पकड़, बॉलीवुड में धाक और दाऊद इब्राहिम से धमकी... कुछ ऐसा रहा बाबा सिद्दीकी का सफर

Baba Siddiqui Life Journey: बाबा सिद्दिकी साल 1999,2004 और 2009 में ब्रांदा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधयाक चुने गए थे. उन्होंने 2004 से लेकर 2008 तक खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया था. क़रीब 48 साल से कांग्रेस में रहे बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Baba Siddiqui Journey:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात करीब 9.30 बजे मुंबई के खेर नगर में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मार दी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मुंबई पुलिस ने उस स्थान से छह खाली गोलियों के खोल बरामद किए हैं, जहां सिद्दीकी को गोली मारी गई थी. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है.

बाबा सिद्दीकी एक ऐसे शख्सियत था जिसका सियासी में तो पकड़ था ही साथ ही बॉलीवुड से भी कनेक्शन था. मुंबई के एक प्रमुख मुस्लिम नेता, बाबा सिद्दीकी को सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त सहित कई बॉलीवुड सितारों के करीबी के रूप में भी जाना जाता था. पुलिस के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले बाबा सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाकर वाई श्रेणी कर दी गई थी.

बिहार के रहने वाले थे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी का असल नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी है. वह मूल रूप से बिहार के गोपालगंज से रहने वाले थे. माझा प्रखंड के शेख टोली गांव में बाबा सिद्दीकी का परिवार रहता है. 13 सितम्बर 1958 को पटना में जन्मे बाबा सिद्दीकी मुंबई में पले-बढ़े और 1977 में किशोरावस्था में ही कांग्रेस में शामिल हो गए. स्थानीय मतदाताओं के साथ अपने मजबूत संबंधों के कारण वे शीघ्र ही पार्टी में आगे बढ़ गए. बाबा सिद्दीकी अपने राजनीतिक कौशल के साथ-साथ भव्य पार्टियों की मेजबानी के लिए भी जाने जाते थे.

सिद्दीकी का बॉलीवुड में भी धाक

बाबा सिद्दीकी की सियासी में तो धाक थी ही इसके साथ ही बॉलीवुड में जबरदस्त पहचान थी. कहा जाता है कि बॉलीवुड से सिद्दीकी की दोस्ती दिवंगत एक्टर सुनील दत्त ने कराई थी, जो खुद कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे थे. सिद्दिकी की दोस्ती पहले पहले सुनील दत्त से हुई फिर उनके बेटे संजय दत्त से हुई और फिर यही दोस्ती बॉलीवुड हस्तियों से उनकी दोस्ती का एंट्री गेट साबित हुई. सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी काफी फेमस था. सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के इन्विटेशन को बॉलीवुड में स्टेट्स सिंबल माना जाने लगा था. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के बीच हुए विवाद सिद्दीकी द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में सुलझ गया था.

दाऊद इब्राहिम के करीबी

मुंबई पुलिस के मुताबिक, पुलिस फाइलों में बाबा सिद्दीकी को कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है. इन फाइलों में बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन जोड़ने वाले पुल के तौर पर बाबा सिद्दीकी की पहचान हैं, लेकिन कभी इसका कोई सबूत नहीं मिला. दाऊद इब्राहिम से मिली एके-47 के कारण जेल गए बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) से बाबा सिद्दीकी की गहरी दोस्ती थी. हालांकि, शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपी एक खबर में दाऊद द्वारा बाबा सिद्दीकी को साल 2013 में फोन पर धमकाए जाने का जिक्र किया गया था.  

राजनीतिक असफलताएं और कांग्रेस छोड़ना

बाबा सिद्दीकी मुंबई की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा बने रहे, लेकिन 2014 में उन्हें एक बड़ा झटका तब लगा जब वे महाराष्ट्र राज्य चुनावों में बांद्रा पश्चिम सीट हार गए. इस हार के बावजूद, सिद्दीकी सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे और कांग्रेस पार्टी के भीतर पर्दे के पीछे काम करते रहे और सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी जारी रखी. इस साल फरवरी में बाबा सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट में शामिल हो गए.

calender
13 October 2024, 07:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag