मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेश कनेक्शन, गृह मंत्रालय ने जताई चिंता...ममता सरकार पर लगे यह आरोप

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कई अन्य घायल हो गए. अशांति के कारण कई हिंदू परिवार भी विस्थापित हो गए, जिनमें से कई कथित तौर पर मालदा भाग गए हैं, जिससे सीमा पर फिर से घुसपैठ और सांप्रदायिक अशांति की आशंका बढ़ गई है. इस बीच सीएम ममता ने कहा है कि राज्य में वक्फ संशोधन कानून लागू नहीं किया जाएगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में हुई व्यापक हिंसा की प्रारंभिक जांच में बांग्लादेशी उपद्रवियों की संलिप्तता सामने आई है. गृह मंत्रालय हिंसा की घटनाओं के बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के तीन सीमावर्ती क्षेत्रों में चिंता व्यक्त की है और अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है. रिपोर्ट के अनुसार, जांच में यह भी पाया गया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार घुसपैठियों पर नजर रखने में विफल रही.

आपको बता दें कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कई अन्य घायल हो गए. अशांति के कारण कई हिंदू परिवार भी विस्थापित हो गए, जिनमें से कई कथित तौर पर मालदा भाग गए हैं, जिससे सीमा पर फिर से घुसपैठ और सांप्रदायिक अशांति की आशंका बढ़ गई है. इसके अलावा सोमवार को दक्षिण 24 परगना में भी हिंसा हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

यूपी के बाद बंगाल में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां

गौरतलब है कि बंगाल में 80 हजार से अधिक वक्फ संपत्तियां हैं. उत्तर प्रदेश के बाद वक्फ संपत्तियों के मामले में पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर आता है. यूपी में 2.2 लाख वक्फ संपत्तियां हैं. दरअसल, इस महीने संसद में वक्फ एक्ट पास होने के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

केंद्र ने राज्य की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए

केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से जान-माल की सुरक्षा करने में विफलता, रेलवे के बुनियादी ढांचे पर कथित हमले और अशांति के शुरुआती चरण के दौरान पुलिस की स्पष्ट निष्क्रियता पर विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी स्थिति से निपटने के पश्चिम बंगाल सरकार के तरीके की आलोचना की और कहा कि केंद्रीय बलों की पहले से तैनाती से हिंसा को रोका जा सकता था. इसके बाद कोर्ट ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया.

बंगाल में लागू नहीं होगा कानून- सीएम ममता

सीएम ममता ने कहा है कि राज्य में वक्फ संशोधन कानून लागू नहीं किया जाएगा. इस बीच, भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर कानून-व्यवस्था की विफलता का आरोप लगाया. विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया.

इंटरनेट बंद, गिरफ्तारियां जारी

गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों ने मुर्शिदाबाद के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं. पुलिस की छापेमारी जारी है, जिसमें अब तक कई स्थानों पर 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की अशांति को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल जमीन पर मौजूद हैं, जबकि विरोध प्रदर्शनों के पीछे की शिकायतों को दूर करने के लिए प्रशासनिक और राजनीतिक प्रयास जारी हैं.

बंगाल में अशांति कैसे भड़की?

मुर्शिदाबाद जिले के सुती और समसेरगंज में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद कई दुकानों और वाहनों को आग लगा दी गई और स्थानीय लोगों के घरों में तोड़फोड़ की गई. 11 अप्रैल को मुस्लिम बहुल जिले में अशांति फैलने के बाद से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इन इलाकों से पलायन कर गए हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, मुर्शिदाबाद में 66% मुस्लिम आबादी है. 

राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

सोमवार को दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में भी अशांति फैल गई, जब इंडिया सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के नेतृत्व में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प की और कोलकाता जाने से रोके जाने पर वाहनों में आग लगा दी. हिंसा के बीच बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी हस्तक्षेप करते हुए संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है.

 

calender
15 April 2025, 05:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag