score Card

40 लाख का बाथरूम, 15-15 लाख के 200 झूमर; क्यों चर्चा में बना हुआ जगन रेड्डी का महल

Jagan Mohan Reddy House Cost: आंध्र प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होती ही मुख्यमंत्री वाईएसआर जगन रेड्डी अपने आलीशान महल को लेकर लागातार चर्चा में आ गए हैं. 452 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया जगन पैलेस चर्चा का विषय बना हुआ है. ये और किसी नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का है. जिसके बाद से उनपर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Jagan Mohan Reddy House Cost: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी इन दिनों हर जगह अपने आलिशान घर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.  सत्ता परिवर्तन होती ही मुख्यमंत्री वाईएसआर जगन रेड्डी के आलीशान महल को लेकर बातचीत शुरू हो गई है.  ये आलिशान कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि पूरे 452 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया गया है. आंध्र प्रदेश में इसे जगन पैलेस का नाम दिया जा रहा है,

पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के घर की तस्वीरें देख कर हर कोई चौंक रहा है कि इतने पैसे आए कहां से हैं. YSR जगन मोहन रेड्डी का ये जगन पैलेस विशाखापट्टनम में समुद्र तट से लगे रुशिकोंडा हिल पर बनाया गया है.

घर में क्या है खास

YSR जगन मोहन रेड्डी का ये जगन पैलेस विशाखापट्टनम में समुद्र तट के पास रुशिकोंडा हिल पर बनाया गया है. जिसमें एक थिएटर हाल है, 12 लग्जरी बेडरूम है, 15-15 लाख रुपए के 200 झूमर भी लगाए गए हैं. इस घर में 33 करोड़ रुपए घर के इंटीरियर पर खर्च किए गए हैं. इसके साथ ही लाखों रुपए के स्पा सेंटर और लाखों रुपए के मसाज टेबल इस जगन पैलेस में मौजूद है.

40 लाख का बाथरूम

जगन मोहन रेड्डी  के इस आलीशान घर में बाथरूम पर खर्च की बात करें तो आप चौंक जाएंगे. आलीशान घर में 40 लाख रुपए की लागत से तो सिर्फ बाथरूम बनाए गए हैं और उसमें भी 12-12 लाख के कमोड मौजूद हैं. इसे 9.9 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है. ब्लॉक में बैंक्वेट सुविधाएं, अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल, चौड़े गलियारे और बढ़िया लाइटिंग की सुविधा है. इस महल से बीच व्यू तो देखने लायक है.

'जनता के लिए बनाया गया'

YSR जगन मोहन रेड्डी का ये आलीशान घर जानकारी के मुताबिक रुशिकोंडा हिल पर बने जगन पैलेस में तकरीबन सात ब्लॉक बनाए गए हैं. इन इमारतों में सुपर लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं. लेकिन इस  घर को लेकर वाईएसआर सरकार ने ये दावा कर रही है कि ये जनता के लिए बनाया गया है.

calender
22 June 2024, 09:08 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag