score Card

प्रेशर कुकर से पीटा, चाकू और केंची से काटा गला...बाथरूम में नहाए, फिर हुए फरार, हैदराबाद में नौकरों ने की महिला की निर्मम हत्या

हैदराबाद में 50 वर्षीय रेणु अग्रवाल की घरेलू नौकरों ने प्रेशर कुकर और चाकू से निर्मम हत्या की। आरोपियों ने घर लूटा, नहाए और खून से सने कपड़े छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने दो संदिग्धों को पहचाना है और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। घटना ने गेटेड कम्युनिटी की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Hyderabad murder: हैदराबाद में एक महिला को अत्यंत निर्दयता से मारा गया, जिसकी जानकारी पुलिस ने दी है. घटना में महिला को प्रेशर कुकर से पीटा गया और फिर चाकू व कैंची से उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद, दोनों आरोपियों ने घर की लूटपाट की, घर में नहाए और खून से सने कपड़े छोड़कर फरार हो गए. यह घटना एक बंद मोहल्ले में हुई है, जिसने सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ा दी है.

क्या हुआ, कब और कहां?

मृतक 50 वर्षीय रेणु अग्रवाल अपने पति और बेटे के साथ साइबराबाद के गेटेड कम्युनिटी स्वान लेक अपार्टमेंट के 13वीं मंजिल पर रहती थीं. बुधवार सुबह करीब 10 बजे उनके पति और 26 वर्षीय बेटे अपने स्टील व्यवसाय के लिए घर से निकले. शाम को करीब 5 बजे, जब रेणु का फोन नहीं उठा तो उनके परिवार वालों को चिंता हुई.

पति ने जब घर का दरवाजा खोला तो पत्नी को मृत पाया. दरवाजा बंद होने के कारण प्लंबर की मदद से बालकनी के रास्ते घर में प्रवेश किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला के हाथ-पैर बांधकर प्रेशर कुकर से हमला किया. बाद में चाकू और कैंची से उसका गला रेत दिया गया. इसके बाद आरोपियों ने सोना और नकद की लूटपाट की, घर में नहाए, नए कपड़े पहने और खून से सने कपड़े वहीं छोड़कर फरार हो गए.

संदिग्ध और जांच की जानकारी

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में दो मुख्य संदिग्धों को पकड़ाया है, जो दोनों घरेलू नौकर बताए गए हैं. एक आरोपित हर्ष है, जो झारखंड का रहने वाला है और लगभग 10 दिन पहले कोलकाता की मैनपावर एजेंसी के जरिए काम पर रखा गया था. दूसरा रौशन है, जो पड़ोसी के घर में 14वीं मंजिल पर काम करता था. सीसीटीवी फुटेज में दोनों को 13वीं मंजिल पर जाते और शाम 5:02 बजे निकलते देखा गया है.

पुलिस को शक है कि दोनों ने मिलकर यह जघन्य अपराध किया है और वे रांची की ओर भाग रहे हैं. दोनों आरोपियों को उनके नियोक्ता के दोपहिया वाहन पर भागते हुए भी देखा गया है.

पुलिस की कार्रवाई 

कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस घटना की जांच में सीसीटीवी फुटेज, फोरेंसिक साक्ष्य और गवाहों के बयान जुटा रही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

सुरक्षा पर बढ़ती चिंताएं

यह घटना एक सुरक्षित मानी जाने वाली गेटेड कम्युनिटी में हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. घरेलू नौकरों पर भरोसे में कमी आने लगी है, क्योंकि आरोपित वही लोग हैं जो घर के अंदर काम करते थे. इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की सख्ती की आवश्यकता को सामने ला दिया है.

calender
11 September 2025, 03:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag