3 करोड़ के सोने की तस्करी मामले में दिव्यांग गिरफ्तार, एयरपोर्ट से पकड़ा गया
बेंगलुरु में 3 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में एक दृष्टिबाधित व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं की गई, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी 4 मार्च को की गई थी.

Gold Smuggling: बेंगलुरु में 3 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में दृष्टिबाधित व्यक्ति एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ है. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि सोना उसकी शर्ट के नीचे छिपा हुआ था. सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दुबई से 3.44 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में एक दृष्टिबाधित व्यक्ति को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया.
यह गिरफ्तारी राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के सिलसिले में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद हुई है. उसके पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 14.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया.
रान्या राव केस के बाद का मामला
सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर बेंगलुरु एयर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आने पर दृष्टिबाधित यात्री को रोका.
शर्ट के नीचे छुपाया था सोना
सीमा शुल्क अधिकारियों ने 'एक्स' पर एक बयान में कहा, "जांच के बाद, उसकी शर्ट के नीचे छिपाकर रखे गए 3,44,38,796 रुपये मूल्य के 3,995.22 ग्राम सोने को जब्त कर लिया गया और तस्करी का मामला दर्ज किया गया."
रान्या राव पर एफआईआर दर्ज
बता दें कि इसके पहले कन्नड़ फिल्म की अभिनेत्री रान्या राव को गिरफ्तार किया गया है. रान्या राव पर करीब 14 किलो सोना तस्करी का आरोप है. वह विदेश से भारत सोना लेकर आ रही थी. इस दौरान वह प्रोटोकॉल का फायदा उठा रही थी. भारी माात्रा में सोना पकड़े जाने के बाद पुलिस ने प्रोटोकॉल सिस्टम को सीमित कर दिया है. रान्या राव को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने उनपर एफआईआर दर्ज की है.


