score Card

'धूल चेहरे पर थी...', राहुल गांधी की जंगल सफारी का भाजपा ने उड़ाया मजाक

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के पचमढ़ी का दौरा किया. इस दौरान कांग्रेस नेता ने पचमढ़ी स्थित सतपुड़ा नेशनल पार्क में जंगल सफारी भी कि, जिसकी तस्वीरें सामने आई है. अब भाजपा ने राहुल गांधी की जंगल सफारी को लेकर कटाक्ष किया है. 

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के पचमढ़ी का दौरा किया. इस दौरान कांग्रेस नेता ने पचमढ़ी स्थित सतपुड़ा नेशनल पार्क में जंगल सफारी भी की, जिसकी तस्वीरें सामने आई है. अब भाजपा ने राहुल गांधी की जंगल सफारी को लेकर कटाक्ष किया है. 

भाजपा प्रवक्ता ने किया कटाक्ष

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने 'एक्स' पर लिखा कि राहुल गांधी के लिए एलओपी का मतलब पर्यटन और पार्टी के नेता हैं. बिहार चुनाव चल रहे होते हैं, तो वह छुट्टी पर चले जाते हैं. जब वे हार जाते हैं, तो चुनाव आयोग को दोष देते हैं और एच फाइल्स (छुट्टियों वाली फाइलें) पर एक पावरपॉइंट जारी करते हैं. भाजपा प्रवक्ता ने आगे लिखा कि ता उमर कांग्रेस ये गलती करती रही, धूल चेहरे पर थी कांग्रेस आईना साफ करती रही. 

सीएम मोहन यादव ने कसा तंज

वहीं, एक दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी राहुल गांधी की जंगल सफारी को लेकर तंज कसा था. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अलग-अलग सीटों पर जनसभाओं को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पप्पू को बिल्कुल समझ नहीं है. उन्हें (राहुल गांधी) को पता है कि चुनाव बिहार में है, लेकिन वो मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं. मुख्यमंत्री ने निशाना साधते हुए आगे कहा कि चुनाव में कांग्रेस की हालत बिन दूल्हे के बारात की है. कांग्रेस मानसिक रूप से बिहार का चुनाव हार चुकी है.

'बड़े-बड़े लोग भी मछली देखने आ रहे'

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कहा था कि बड़े-बड़े लोग अब राज्य में आ रहे हैं और मछली के लिए गोता लगा रहा हैं. उन्होंने आगे कहा था कि बड़े-बड़े लोग भी मछली देखने आ रहे हैं और पानी में डूबकी लगा रहे हैं. बिहार चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं के साथ पोखर में कूदकर मछली पकड़ने और तैरने का आनंद लिया था. इस दौरान विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. 

calender
09 November 2025, 02:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag