score Card

अफरा-तफरी मच गई जब नई दिल्ली स्टेशन पर मिला एक लावारिस बैग… क्या सच में था बम?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बैग में बम होने की खबर आई. पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग टीम सब पहुंच गईं मौके पर... लोग घबरा गए, प्लेटफॉर्म खाली करवाया गया. लेकिन फिर जो निकला वो जानकर चौंक जाएंगे! जानने के लिए पूरी खबर जरूर पढ़ें... मामला सिर्फ अफवाह था या कुछ और?

Aprajita
Edited By: Aprajita

New Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हमेशा से ही भीड़भाड़ वाला इलाका माना जाता है. शनिवार सुबह का वक्त, रोज की तरह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हलचल थी. तभी सुबह करीब 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को एक कॉल आई—गेट नंबर 8, अजमेरी गेट के पास एक लावारिस नीले रंग का सूटकेस पड़ा है. कॉलर ने शक जताया कि उसमें बम हो सकता है. बस फिर क्या था, कुछ ही मिनटों में स्टेशन पर हड़कंप मच गया.

मौके पर पहुंचीं सुरक्षा एजेंसियां

खबर मिलते ही रेलवे पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), डॉग स्क्वायड, फायर ब्रिगेड, कैट एंबुलेंस और बाकी इमरजेंसी टीमें तुरंत हरकत में आ गईं. स्टेशन का वह हिस्सा जहां बैग मिला था, पूरी तरह खाली करवा लिया गया. यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया और प्लेटफॉर्म के हर कोने की बारीकी से तलाशी शुरू हुई.

तलाशी हुई लेकिन कुछ नहीं मिला

करीब एक घंटे की गंभीर जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने पुष्टि की कि सूटकेस में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. डॉग स्क्वायड ने भी कोई संदिग्ध गंध या सामग्री नहीं पाई. राहत की बात ये रही कि ये सिर्फ एक अफवाह निकली और कोई जनहानि नहीं हुई.

प्रोटोकॉल का पूरा पालन

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि हर कदम पर स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया. स्टेशन पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि ये बैग आखिर वहां पहुंचा कैसे.

लोगों में डर लेकिन राहत भी

हालांकि कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल जरूर बना, लेकिन जैसे ही यह साफ हुआ कि कोई बम नहीं है, लोगों ने राहत की सांस ली. फिर भी इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि कैसे छोटी-सी सूचना भी बड़े शहर के दिल में हड़कंप मचा सकती है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर अगर एक लावारिस बैग भी मिल जाए तो वो बड़ा खतरा बन सकता है. भले ही इस बार यह फर्जी अलर्ट निकला लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और तेज़ रेस्पॉन्स ने साबित कर दिया कि दिल्ली हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.

अगर आप भी कहीं कोई लावारिस वस्तु देखें, तो सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचना दें.

calender
03 May 2025, 09:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag