करूर रैली हादसे के बाद TVK चीफ विजय के घर बम की धमकी, पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा जाल

Vijay bomb threat: चेन्नई में अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय के नीलांकरई स्थित आवास पर गुरुवार को बम की धमकी मिली. यह घटना करूर रैली हादसे के कुछ ही दिन बाद हुई, जिसमें 41 लोगों की मौत हुई थी. पुलिस ने जांच कर झूठी धमकी की पुष्टि की और सुरक्षा बढ़ा दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vijay bomb threat: चेन्नई में अभिनेता से नेता बने तमिलागा वेत्त्री कजागम  (TVK) प्रमुख विजय के नीलांकरई स्थित आवास पर गुरुवार को बम की धमकी मिलने की जानकारी मिली. यह धमकी करूर में आयोजित उनकी रैली में हुए भीषण भगदड़ के कुछ ही दिन बाद आई, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हुए थे.

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने विजय के घर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है. पुलिस ने मौके पर जांच की और पुष्टि की कि कोई विस्फोटक नहीं मिला. अधिकारियों ने इस झूठी धमकी के स्रोत का पता लगाने और इसके पीछे के लोगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है.

बढ़ाई गई सुरक्षा

नीलांकरई स्थित विजय के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और आसपास के इलाके की लगातार निगरानी कर रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन सभी संभावित परिस्थितियों के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

तमिलनाडु में बढ़ती धमकियों की श्रृंखला

विजय के घर को मिली धमकी उस समय आई है जब तमिलनाडु में प्रमुख व्यक्तित्वों और संस्थानों को निशाना बनाने वाली धमकियों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भी बम धमकी मिली थी.

इस दौरान राज्य के अन्य प्रमुख निशाने शामिल हैं-

  • राज्यपाल आर.एन. रवी

  • DMK सांसद कनिमोझी

  • अभिनेत्री त्रिशा

  • कॉमेडियन और अभिनेता एस.वी. शेखर

  • बीजेपी के कमलालयम मुख्यालय

मीडिया और सार्वजनिक संस्थानों पर भी खतरा

चेन्नई के अन्ना सलाई स्थित अखबार द हिंदू के कार्यालयों को भी इस सप्ताह बम धमकी मिली. तमिलनाडु बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) ने हाल के हफ्तों में इन धमकियों के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है.

धमकियों का लक्ष्य धार्मिक स्थल, प्रमुख कलाकारों के आवास और विदेशी कांसुलेट्स तक रहा है. सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और ऐसे सभी झूठे कॉल्स और धमकियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

calender
09 October 2025, 10:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag