'3 बजे फटेंगे 4 RDX IED', बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को मंगलवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला. धमकी भरे मेल में 4 RDX IED बम लगाकर दोपहर 3 बजे विस्फोट करने की चेतावनी दी गई. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की. हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Bombay Stock Exchange Bomb Threat: मुंबई में मौजूद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को मंगलवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें कहा गया कि टावर बिल्डिंग में 4 आरडीएक्स आईईडी बम लगाए गए हैं जो दोपहर 3 बजे फटेंगे. इस मेल के बाद बीएसई प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरी इमारत की गहन तलाशी ली गई.
हालांकि, जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि धमकी भरे इस ईमेल के मामले में माटा रामाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
Mumbai, Maharashtra | Bombay Stock Exchange received an email threatening to blow it up. The police were immediately informed. The bomb squad team and police reached the spot. Nothing suspicious was found.
The threatening email was received from an email ID named Comrade…— ANI (@ANI) July 15, 2025
कॉमरेड पिनराई विजयन नाम से आया मेल
मुंबई पुलिस के अनुसार, धमकी भरा यह ईमेल कॉमरेड पिनराई विजयन नाम की ईमेल आईडी से भेजा गया था. इसमें लिखा गया था कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की टावर बिल्डिंग में चार आरडीएक्स से लैस आईईडी बम लगाए गए हैं जो दोपहर 3 बजे फटेंगे.
ईमेल मिलते ही BSE अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद बम निरोधक दस्ता और अन्य पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे और इमारत की तलाशी शुरू की. पुलिस के बयान के अनुसार, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मामला
मुंबई पुलिस ने इस धमकी के संबंध में माटा रामाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(1)(b), 353(2), 351(3), और 351(4) के तहत मामला दर्ज किया है. जांच जारी है और साइबर क्राइम यूनिट भी इस केस में शामिल की गई है ताकि ईमेल की सटीक लोकेशन और स्रोत का पता लगाया जा सके.
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे एक दिन पहले अमृतसर स्थित विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर को भी धमकी भरा ईमेल मिला था. इस मेल में मंदिर परिसर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. इस पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


