दुबई से नेपाल आए और फिर मलेशिया चले गए...आतंकियों के घुसने पर बोली बिहार पुलिस
बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को लेकर हड़कंप मच गया था, लेकिन बिहार पुलिस ने जांच के बाद इसे खारिज कर दिया. पुलिस के अनुसार, कोई सबूत नहीं मिला कि आतंकी भारत में घुसे. हालांकि सुरक्षा एजेंसियां नेपाल सीमा पर अलर्ट मोड में हैं.

Bihar terror alert: पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर चुके हैं. इस खबर ने बिहार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी थी. तीनों आतंकी हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान से दुबई के रास्ते नेपाल पहुंचे और वहां से बिहार में दाखिल हुए. अब इन खबरों को बिहार पुलिस ने सिरे से नकार दिया है. उधर, नेपाल ने भी सफाई देते हुए कहा कि हमारे यहां से किसी ने प्रवेश नहीं किया है.
बिहार पुलिस ने घुसपैठ की खबरों को किया खारिज
हालांकि शुक्रवार को बिहार पुलिस मुख्यालय ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. एडीजी (कानून-व्यवस्था) पंकज कुमार दराद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि इन तीनों संदिग्धों की भारत में घुसपैठ के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले अलर्ट के आधार पर सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया था, लेकिन जांच में इन आतंकियों के भारत में प्रवेश की पुष्टि नहीं हो पाई है.
सीमा पर चला विशेष जांच अभियान
बिहार पुलिस, एसएसबी, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), सीआईडी, स्पेशल ब्रांच और अन्य एजेंसियों ने नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया. पासपोर्ट डिटेल्स और मूवमेंट को ट्रैक कर पता लगाने की कोशिश की गई कि क्या इन तीनों ने भारत में कदम रखा, लेकिन किसी भी जांच में यह पुष्टि नहीं हुई. पुलिस के अनुसार, यह पाया गया कि ये तीनों दुबई से नेपाल आए और फिर मलेशिया चले गए.
मोतिहारी पुलिस ने जारी किया था इनाम
इससे पहले पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इन तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए ₹50,000 का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने जनता से अपील की थी कि यदि किसी को इनकी मौजूदगी या गतिविधि की जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस या डायल 112 को सूचित करें. साथ ही, सूचना देने के लिए एक विशेष व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया था.
सीमा पर अब भी सतर्कता बरकरार
भले ही पुलिस ने इन आतंकियों के भारत में प्रवेश की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए नेपाल सीमा पर सतर्कता बनाए रखी है. सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग तेज कर दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.


