चेन्नई में मालवाहक विमान में लगी आग, पायलट की बहादुरी से सुरक्षित लैंडिंग
चेन्नई में 12 अगस्त 2025 को एक मालवाहक विमान के इंजन में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रनवे पर उतार लिया. जैसे ही विमान जमीन पर उतरा, सुरक्षा कर्मियों द्वारा तुरंत आग पर काबू पा लिया गया, और सबसे राहत की बात ये है कि इस घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ.

Chennai Airport News: चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, जब कुलालुंपुर (मलेशिया) से आ रहे एक अंतरराष्ट्रीय मालवाहक विमान के इंजन में लैंडिंग के दौरान अचानक आग लग गई. हालांकि, पायलट की सतर्कता और तुरंत कार्रवाई के चलते विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अधिकारियों के अनुसार, लैंडिंग के समय विमान के चौथे इंजन में आग लगने की घटना हुई, लेकिन रनवे पर पहले से तैयार दमकल गाड़ियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. जांच एजेंसियों ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.
कैसे लगी आग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरते वक्त मलेशिया के कुलालुंपुर से आ रहे एक कार्गो विमान के चौथे इंजन में आग लग गई. जैसे ही पायलटों ने इस खतरे को महसूस किया, उन्होंने तुरंत एयरपोर्ट अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
आपातकालीन लैंडिंग
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि आपातकालीन लैंडिंग के तुरंत बाद पायलटों ने विमान को सुरक्षित उतार लिया. और रनवे पर पहले से खड़ी दमकल गाड़ियों ने विमान के उतरते ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
जांच के आदेश
इस घटना के बाद विमानन विभाग ने मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं. विशेषज्ञों की टीम इंजन में आग लगने के कारणों का पता लगाएगी.


