score Card

सावधान! डूबने वाली है राजधानी दिल्ली, लगातार बढ़ रहा यमुना नदी का जलस्तर, हरियाणा, उत्तराखंड की बारिश बनी वजह

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यमुना दिल्ली और उत्तर प्रदेश में यमुना और गंगा नदियों का जलस्तर चेतावनी के करीब पहुंच गया है. भारी बारिश और हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. प्रयागराज और वाराणसी में हजारों घर प्रभावित हुए हैं और राहत कार्य जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर के करीब पहुंच रहा है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है. शनिवार को यमुना का स्तर 204.14 मीटर दर्ज किया गया, जो कि चेतावनी सीमा 204.5 मीटर से थोड़ा ही कम है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति हरियाणा और उत्तराखंड के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते बनी है.

जुलाई 2023 की बाढ़ से सबक

सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, हालांकि फिलहाल जलस्तर खतरे की सीमा से नीचे है, फिर भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. अधिकारियों ने यह भी याद दिलाया कि जुलाई 2023 में यमुना ने 208.66 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचकर राजधानी के कई हिस्सों में बाढ़ ला दी थी. उस समय यमुना बाजार, राजघाट और सिविल लाइंस जैसे निचले क्षेत्र जलमग्न हो गए थे.

हथिनीकुंड बैराज से बढ़ रहा खतरा

अधिकारियों का कहना है कि यमुना में जलस्तर बढ़ने का एक मुख्य कारण हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा जा रहा पानी है, जो कि लगातार बारिश के कारण और भी तेज़ी से आ रहा है. उनका अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों में नदी चेतावनी स्तर को पार कर सकती है. ऐसे में प्रशासन ने निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने और नदी के पास न जाने की सलाह दी है.

उत्तर प्रदेश में बाढ़ जैसी स्थिति

दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी नदियों का उफान चिंता का विषय बना हुआ है. प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियों का पानी रिहायशी क्षेत्रों में घुस आया है, जिससे कई मोहल्लों में जलभराव हो गया है. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिए गए हैं, और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

वाराणसी और प्रयागराज में हालात गंभीर

वाराणसी में भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. तुलसी घाट पर गंगा नदी की लहरें सीढ़ियों तक पहुंच गई हैं, जिससे घाटों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं प्रयागराज में शनिवार शाम तक 15,000 से अधिक घर बाढ़ के पानी से प्रभावित हो चुके थे.

राहत और बचाव कार्य तेज़

प्रयागराज में राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं, जो नावों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित निकाल रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, नैनी में यमुना का जलस्तर 85.06 मीटर और फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 84.96 मीटर तक पहुंच गया है. स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें भी लगाई जा सकती हैं.

calender
03 August 2025, 02:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag