दिल्ली, चंडीगढ़, गुरूग्राम समेत 19 स्थानों पर सीबीआई की रेड, पूर्व सीएमडी के ठिकानों से 20 करोड़ कैश जब्त

शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके कई स्थानों पर छापेमारी की।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • सीबीआई ने पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकोस वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके करीब 19 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने 20 करोड़ नकद जब्त किए है। 

सीबीआई ने पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत, और गाज़ियाबाद सहित लगभग 19 स्थानों पर छापेमारी की है। सोमवार को सीबीआई ने इसकी जानकारी दी। वहीं सीबीआई ने बताया कि राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छापेमारी के दौरान 20 करोड़ रुपए नकद ज़ब्त किए हैं।

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag