Indian Census 2027: देशभर में 2027 में होगी जनगणना, जानें दो चरणों का पूरा प्लान
भारत में 2027 की जनगणना दो चरणों में पूरी तरह डिजिटल रूप से की जाएगी, जिसमें जातिगत आंकड़ों को भी औपचारिक रूप से शामिल किया गया है. ये ऐतिहासिक जनगणना सरकार की नीतियों, आरक्षण और विकास योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण आधार बनेगी.
Indian Census 2027: भारत में 2027 की जनगणना को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. गृह मंत्रालय ने जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके अनुसार देश की अगली जनगणना दो चरणों में मार्च 2025 से मार्च 2027 तक पूरी की जाएगी. इस बार की जनगणना पूरी तरह डिजिटल होगी और इसमें जातिगत जनगणना को भी औपचारिक रूप से शामिल किया गया है, जो 1931 के बाद एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. पहले चरण में अक्टूबर 2026 तक हाउसिंग सेंसस और फिर मार्च 2027 तक पॉपुलेशन सेंसस होगा. इस बार करीब 30 सवाल पूछे जाएंगे जिनमें जाति, धर्म, शिक्षा, रोजगार, निवास और प्रवास जैसे बिंदु होंगे. सरकार का दावा है कि ये डेटा नीतिगत फैसलों, आरक्षण और विकास योजनाओं के लिए अहम होगा.