Chhattisgarh: अबूझमाड़ में फिर नक्सल मुठभेड़, 4 नक्सली मारे गए, 1 जवान शहीद
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए. नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में शनिवार शाम को यह मुठभेड़ हुई, जिसमें डीआरजी के एक हेड कांस्टेबल की भी मौत हुई.

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से AK-47, SLR सहित कई स्वचालित हथियार भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ के दौरान दंतेवाड़ा डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गए. बता दें कि मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमांत क्षेत्र में हुई, जो नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. क्षेत्र में डीआरजी और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवानों को तैनात किया गया है. ऑपरेशन में चार जिलों के सुरक्षाबलों की संयुक्त भागीदारी है.
IG बस्तर ने दी जानकारी
आपको बता दें कि बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना किया गया था. शाम करीब 6 बजे जब सुरक्षाबल वहां पहुंचे, तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया.
Chhattisgarh | Abujhmad Encounter | 4 naxals were killed and their bodies have been recovered, in an encounter between Naxalites and security forces. AK 47, SLR and other automatic weapons have also been recovered. Dantewada DRG Head Constable Sannu Karam was killed in action.…
— ANI (@ANI) January 5, 2025
अभी भी जारी है ऑपरेशन
बहरहाल, पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ रुक-रुक कर जारी है. सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. विस्तृत जानकारी ऑपरेशन के पूरा होने के बाद दी जाएगी.


