score Card

धूम मचा रही छावा, पीएम मोदी ने की विक्की कौशल के अभिनय की प्रशंसा 

पीएम द्वारा की गई प्रशंसा के बाद विक्की कौशल खुशी से झूम उठे। वह भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने से खुद को रोक नहीं पाए। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा, "शब्दों से परे सम्मान। माननीय प्रधानमंत्री का आभारी हूं, जिन्होंने उन्हें इस लायक समझा है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

छावा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अब इसकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रशंसा की। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि किस तरह से फिल्म देशभर में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।  जिसके चलते छावा फिल्म को लोग लगातार पसंद करते जा रहे है। 

फिल्म जगत को मिली ऊंचाई

नई दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान, पीएम मोदी ने फिल्म उद्योग में उनके अपार योगदान के लिए महाराष्ट्र और मुंबई की सराहना की। उन्होंने कहा कि मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को मुंबई ने ये ऊंचाई दी है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म बहुत ही अच्छी बनाई गई है। 

छावा के बारे में अधिक जानकारी

लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित फिल्म छावा 14 फरवरी को रिलीज़ होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार को 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर करते हुए इसे "सनसनीखेज" बताया और कहा कि छावा ने महाराष्ट्र में रिकॉर्ड बनाया है। बुधवार को ही फिल्म ने 30 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की, जो वैलेंटाइन डे पर इसकी शुरुआती कमाई के बराबर है। महाराष्ट्र फिल्म के लिए सबसे मज़बूत बाज़ार साबित हुआ है, लेकिन हफ़्ते के दौरान राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी दर्शकों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है।

calender
22 February 2025, 12:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag