score Card

छुट्टी से वापस नहीं लौटा अधिकारी, साथियों को हुई चिंता...आवास पर पहुंचे तो फटी रह गईं आंखे, क्वार्टर में मिले तीन शव, जानें पूरा मामला

जब साथ में काम करने वाले कर्मचारी उनके आवास पर पहुंचे तो उन्हें तेज बदबू महसूस हुई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मनीष और उसकी बहन शालिनी अलग-अलग कमरों में लटके हुए पाए गए, जबकि उनकी मां शकुंतला बिस्तर पर मृत पाई गईं. पुलिस ने पाया कि बूढ़ी महिला को सफेद कपड़े में लपेटा गया था और उसके बगल में फूल रखे हुए थे. इससे यह संदेह पैदा हुआ कि पहले मां की मौत हुई होगी या उसे मार दिया गया होगा और फिर भाई-बहन ने आत्महत्या कर ली होगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केंद्रीय उत्पाद शुल्क और जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त, उनकी मां और बहन केरल में अपने आवास पर मृत पाए गए. पुलिस ने आत्महत्या का आशंका जताई है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि घटना तब सामने आई जब नौकरशाह मनीष विजय के सहकर्मी ने कहा कि वह चार दिन की छुट्टी के बाद ऑफिस नहीं आए हैं.

घर से आ रही थी बदबू

जब साथ में काम करने वाले कर्मचारी उनके आवास पर पहुंचे तो उन्हें तेज बदबू महसूस हुई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मनीष और उसकी बहन शालिनी अलग-अलग कमरों में लटके हुए पाए गए, जबकि उनकी मां शकुंतला बिस्तर पर मृत पाई गईं. पुलिस ने पाया कि बूढ़ी महिला को सफेद कपड़े में लपेटा गया था और उसके बगल में फूल रखे हुए थे. इससे यह संदेह पैदा हुआ कि पहले मां की मौत हुई होगी या उसे मार दिया गया होगा और फिर भाई-बहन ने आत्महत्या कर ली होगी.

कमरे में मिली डायरी

कोच्चि के पुलिस कमिश्नर पुट्टा विमलादित्य ने बताया कि शव कुछ दिन पुराने थे और सड़ने लगे थे. पुलिस को एक कमरे में एक डायरी भी मिली है, जिसमें कथित तौर पर एक नोट लिखा था, जिसमें कहा गया था कि उनकी बहन को सूचना दे दी जाए. उनकी बहन विदेश में रहती हैं.

कक्कानाड कस्टम्स क्वार्टर में रहता था परिवार

मूल रूप से झारखंड का रहने वाला यह परिवार केरल के एर्नाकुलम जिले के कक्कानाड कस्टम्स क्वार्टर में रहता था. मनीष पहले कोझिकोड एयरपोर्ट पर कस्टम प्रिवेंटिव में काम करता था, डेढ़ साल पहले उसका तबादला कोच्चि में हो गया था. कुछ महीने पहले उसकी मां और बहन उसके साथ रहने आ गईं. पुलिस के मुताबिक शालिनी झारखंड में एक कानूनी मामले से निपट रही थी - जिसके लिए मनीष ने काम से छुट्टी ले रखी थी.

शालिनी के खिलाफ चल रहा था मुकदमा

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शालिनी ने 2006 में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था. हालांकि, बाद में उनकी रैंक को चुनौती दी गई और रद्द कर दिया गया, जिसके कारण उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. 2024 में, मामले की सीबीआई जांच के परिणामस्वरूप चार्जशीट दाखिल की गई और मुकदमे की कार्यवाही चल रही थी.

तीसरे भाई के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम

शवों का पोस्टमार्टम उनके तीसरे भाई के विदेश से आने के बाद शुरू होगा. पुलिस ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम उनकी बहन के भारत पहुंचने के बाद किया जाएगा.

calender
22 February 2025, 11:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag