score Card

सीमावर्ती राज्यों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल स्थगित, नई तारीख का इंतजार

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. वहीं, पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में 29 मई की सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल्स स्थगित कर दी गई हैं और नई तारीखों का ऐलान अभी बाकी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है. इसी बीच 29 मई को होने वाली सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इसका मतलब है कि यह अभ्यास अब किसी और दिन आयोजित किया जाएगा, लेकिन फिलहाल नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

अभ्यास की तारीख बढ़ी

यह मॉक ड्रिल गुजरात, राजस्थान, चंडीगढ़ और हरियाणा जैसे सीमावर्ती राज्यों में प्रस्तावित थी. हालांकि पंजाब में पहले ही इस अभ्यास की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था. अब जानकारी के अनुसार, पंजाब में यह मॉक ड्रिल संभवतः 3 जून को आयोजित की जाएगी.

पंजाब सरकार ने केंद्र को बताया कि राज्य के सिविल डिफेंस कर्मियों को इस समय एनडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके चलते वे ड्यूटी के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इसी वजह से 29 मई की तय मॉक ड्रिल को टालते हुए 3 जून की तारीख प्रस्तावित की गई है.

जल्द होगी नई तारीख की घोषणा 

इसी तरह, राजस्थान में भी गुरुवार को होने वाली मॉक ड्रिल को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है. सभी 41 जिलों में इसके लिए तैयारी की गई थी और 'ब्लैक आउट' समेत अभ्यास के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए थे. लेकिन अचानक आई प्रशासनिक अड़चनों के चलते यह अभ्यास अब तय समय पर नहीं हो पाएगा. अधिकारियों ने कहा है कि मॉक ड्रिल की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

सुरक्षा कारणों और संसाधनों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. मॉक ड्रिल का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में आपातकालीन स्थिति में लोगों और प्रशासन की तैयारियों की जांच करना होता है, जिससे समय रहते सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके.

calender
28 May 2025, 11:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag