score Card

IIT खड़गपुर में सिविल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में मिला शव; जांच जारी

IIT खड़गपुर में एक और आत्महत्या की घटना, सिविल इंजीनियरिंग छात्र का शव हॉस्टल रूम से बरामद हुआ. पुलिस जांच में जुटी, मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठ रहे हैं.

कोलकाता के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर से एक और दुखद घटना सामने आई है. संस्थान के मदन मोहन मालवीय हॉल में सिविल इंजीनियरिंग के एक छात्र का शव उसके हॉस्टल रूम से बरामद हुआ है. प्रारंभिक जांच में ये मामला आत्महत्या का लग रहा है. मृतक छात्र बिहार का निवासी था और रविवार को घर लौटने की योजना में था.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि छात्र का बैग पैक था और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. ये IIT खड़गपुर कैंपस में इस साल का तीसरा आत्महत्या का मामला है, जिससे पूरे संस्थान में शोक और चिंता का माहौल है.

बाहर से आया था फोन कॉल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र के कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था. हमें IIT के एक स्टाफ सदस्य ने तब जानकारी दी, जब एक महिला ने कैंपस कार्यालय में फोन किया. सूत्रों के अनुसार, छात्र की खुदकुशी से ठीक पहले दिल्ली निवासी एक महिला से फोन पर बातचीत हुई थी. अधिकारी ने बताया कि कॉलर ने खुद को दिल्ली का निवासी बताया है. हालांकि, उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है क्योंकि मामला अब भी जांच के अधीन है.

रविवार को घर जाने वाला था छात्र

पुलिस के अनुसार, छात्र ने घर लौटने के लिए रविवार को तैयारी कर ली थी. अधिकारी ने कहा कि उसके बैग पैक थे, जिससे संकेत मिलता है कि वो लौटने वाला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और छात्र के परिवार को सूचना दे दी गई है.

IIT प्रशासन रहा चुप...

रविवार दोपहर तक IIT खड़गपुर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया. इससे पहले, 20 अप्रैल को एक चौथे साल के छात्र ने आत्महत्या की थी. वहीं 12 जनवरी को एक तृतीय वर्ष के छात्र की हॉस्टल रूम में मौत हुई थी. इन घटनाओं के बाद प्रशासन ने एक नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत हर हॉस्टल रूम के दरवाजे पर बारकोड लगाया गया है. छात्र उस कोड को स्कैन कर ऑन-कैंपस काउंसलर से सहायता मांग सकते हैं.

मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल

लगातार हो रही आत्महत्याओं ने IIT जैसे संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य और काउंसलिंग सुविधाओं की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्र जीवन की प्रतिस्पर्धा, अकेलापन और दबाव को लेकर व्यापक चर्चा की आवश्यकता है.

calender
04 May 2025, 06:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag