score Card

कांग्रेस के बड़े वादे: महिलाओं को ₹2500, मुफ़्त राशन और 5 रुपये में खाना – क्या दिल्ली की किस्मत बदलेंगे?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बड़े वादे किए हैं. महिलाओं को हर महीने ₹2500, गरीबों को ₹5 में खाना, बेरोजगारों को ₹8500 स्टाइपेंड और पूर्वांचल के लिए अलग मंत्रालय का ऐलान किया गया है. साथ ही 300 यूनिट फ्री बिजली, ₹500 में गैस सिलेंडर और 25 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस जैसी गारंटियां भी दी गई हैं. क्या कांग्रेस इन वादों से दिल्ली की सत्ता में वापसी कर पाएगी? पूरी खबर पढ़ें और जानें कौन-कौन से बड़े ऐलान किए गए हैं!

Aprajita
Edited By: Aprajita

New Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी के बीच कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस बार पार्टी ने जनता को लुभाने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. महिलाओं, युवाओं, गरीबों और पूर्वांचलियों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपनी योजनाओं की झड़ी लगा दी है. पार्टी का दावा है कि अगर उनकी सरकार बनी, तो दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए ये सारे वादे पूरे किए जाएंगे.

महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं

कांग्रेस ने दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. गरीब परिवारों की एक महिला को हर महीने ₹2500 की आर्थिक मदद देने का वादा किया गया है. वहीं, बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी, जिसमें उन्हें हर महीने ₹8,500 स्टाइपेंड मिलेगा.

₹5 में भरपेट खाना और सस्ता गैस सिलेंडर

कांग्रेस ने दिल्ली के लिए 100 'इंदिरा कैंटीन' खोलने की घोषणा की है, जहां लोगों को मात्र ₹5 में पौष्टिक खाना मिलेगा. इसके अलावा, पार्टी ने रसोई गैस की कीमतों को लेकर भी राहत देने का वादा किया है. अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो दिल्लीवासियों को ₹500 में गैस सिलेंडर मिलेगा.

पूर्वांचलियों के लिए अलग मंत्रालय, छठ महापर्व को मिलेगा सरकारी दर्जा

दिल्ली में पूर्वांचली आबादी की अहमियत को देखते हुए कांग्रेस ने पूर्वांचल मंत्रालय बनाने का वादा किया है. छठ महापर्व को बड़े स्तर पर मनाने और इसे 'महाकुंभ' की तरह भव्य बनाने का भी ऐलान किया गया है.

बिजली मुफ्त, पानी 24 घंटे और मुफ्त इलाज!

कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. इसके अलावा, हर घर में 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने और 25 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस देने की भी गारंटी दी गई है.

माइनॉरिटी और धार्मिक योजनाएं

वक्फ बोर्ड का गठन और इमामों के भत्ते समय से देने की गारंटी
सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का ऐलान
धार्मिक पुजारियों को बिना भेदभाव आर्थिक लाभ
सड़कों से लेकर शिक्षा तक सुधार के दावे
दिल्ली में 700 पब्लिक लाइब्रेरी और नए स्कूल खोलने का वादा
हर वार्ड में 24 घंटे डिस्पेंसरी उपलब्ध कराने की योजना
दिल्ली में मजबूत लोकपाल बिल लाने का ऐलान
भ्रष्टाचार पर कार्रवाई और घोटालों की जांच

कांग्रेस ने वादा किया है कि दिल्ली में शराब घोटाले, दिल्ली जल बोर्ड घोटाले और स्वास्थ्य घोटाले की पूरी जांच कराई जाएगी.

कांग्रेस का दावा – 'जो कहते हैं, वो करते हैं'

घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि "आजकल हर पार्टी 'गारंटी' शब्द का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन कांग्रेस जो वादा करती है, उसे निभाती भी है." उन्होंने कहा कि पार्टी कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में किए गए वादों को पूरा कर चुकी है और दिल्ली में भी ऐसा ही किया जाएगा.

कब हैं चुनाव?

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के ये वादे जनता को कितना प्रभावित कर पाते हैं और क्या पार्टी दिल्ली में अपनी वापसी कर पाएगी? 

calender
29 January 2025, 04:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag