कांग्रेस सांसद की चेतावनी.. एयर इंडिया की उड़ान में डरावना अनुभव, एयरलाइन ने तोड़ी चुप्पी
तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरते ही एयर इंडिया के विमान में किसी तकनीकी खराबी का अलार्म बजा और हड़कंप मच गया. इस विमान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित कई सांसद सवार थे. उड़ान शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद आई इस अचानक गड़बड़ी ने सभी की सांसें रोक दीं, लेकिन क्रू की सूझबूझ और तुरंत कार्रवाई से स्थिति को संभाल लिया गया.

Air India Fight: केरल से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2455 में उस समय हड़कंप मच गया जब तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण विमान को चेन्नई डायवर्ट किया गया और लैंडिंग के पहले प्रयास में पायलट को विमान दोबारा ऊपर उठाना पड़ा. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, जो इस फ्लाइट में सवार थे, उन्होने इसे एक दिल दहला देने वाला क्षण बताया और कहा कि 'कौशल और भाग्य' से ही यह हादसा टला. यह फ्लाइट रविवार रात लगभग 8 बजे तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई और रात करीब 10:35 बजे चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग की. इस विमान में कई सांसद और यात्री सवार थे. वेणुगोपाल ने इस घटना को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से तत्काल जांच की मांग की है.
केसी वेणुगोपाल का बयान
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 2455 - जिसमें मैं, कई सांसद और यात्री सवार थे. विमान ने उड़ान भरने के कुछ समय बाद अभूतपूर्व टर्बुलेंस का सामना किया और एक घंटे बाद कैप्टन ने तकनीकी खराबी की जानकारी देते हुए चेन्नई डायवर्जन की घोषणा करद दिया.
Air India flight AI 2455 from Trivandrum to Delhi - carrying myself, several MPs, and hundreds of passengers - came frighteningly close to tragedy today.
What began as a delayed departure turned into a harrowing journey. Shortly after take-off, we were hit by unprecedented…— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) August 10, 2025
चेन्नई एयरपोर्ट
वेणुगोपाल के अनुसार, चेन्नई पहुंचने के बाद विमान लगभग दो घंटे तक हवाई अड्डे के ऊपर चक्कर लगाता रहा, लैंडिंग की अनुमति की प्रतीक्षा करते हुए. उन्होंने लिखा, जब हम पहली बार लैंड करने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक दिल दहला देने वाला क्षण आया - बताया जाता है कि उसी रनवे पर एक और विमान था. उस समय कैप्टन के तुरंत रुकने के फैसले ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली. दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया.
यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए वेणुगोपाल ने कहा, हम कुशलता और भाग्य से बच गए. यात्रियों की सुरक्षा को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता. मैं @DGCAIndia और @MoCA_GoI से आग्रह करता हूं कि इस घटना की तत्काल जांच करें, जवाबदेही तय करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक फिर कभी न हो.
एयर इंडिया ने दी सफाई
वेणुगोपाल के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि चेन्नई की ओर मोड़ना एक संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम की स्थिति के कारण था. चेन्नई एटीसी द्वारा गो-अराउंड का निर्देश दिया गया था, न कि रनवे पर किसी अन्य विमान की उपस्थिति के कारण. हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं और इस मामले में उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया. हमें खेद है कि इस डायवर्जन से आपको असुविधा हुई होगी, लेकिन सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता है.
यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को चेन्नई में सुरक्षित उतारने के बाद आवश्यक तकनीकी जांच की जा रही है. हम प्रभावित यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं. चेन्नई में हमारे सहयोगी यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.


