score Card

कोरोना को लेकर बढ़ी चिंता! इन राज्यों में फिर से बढ़े केस, केरल सबसे आगे

भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, जहां 8 राज्यों में 100 से अधिक सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि ICMR के अनुसार, नए वैरिएंट्स के लक्षण हल्के हैं और घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है.

भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश के 8 राज्यों में 100 से ज्यादा सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि शुक्रवार को 1,435 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई हैं.

दिल्ली में मौजूदा लहर के दौरान पहली कोरोना से मौत भी दर्ज की गई है. 60 साल की महिला की संक्रमण से मृत्यु की पुष्टि हुई है, जिससे राजधानी में चिंता का माहौल है. स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR की नजर फिलहाल नए ओमिक्रॉन सबवेरिएंट्स पर बनी हुई है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

31 मई तक जिन राज्यों में सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मामले सामने आए हैं, वे निम्नलिखित हैं:

केरल – 1,336 केस

महाराष्ट्र – 467 केस

दिल्ली – 375 केस

गुजरात – 265 केस

कर्नाटक – 234 केस

पश्चिम बंगाल – 205 केस

तमिलनाडु – 185 केस

उत्तर प्रदेश – 117 केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन राज्यों में ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है.

नए वैरिएंट्स पर नजर, घबराने की जरूरत नहीं: ICMR

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बेहल ने बताया कि मौजूदा वृद्धि ओमिक्रॉन के उपप्रकार LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 के कारण हो रही है, जो फिलहाल केवल हल्के लक्षण ही दिखा रहे हैं. ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बेहल ने कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इस समय सतर्क रहने और निगरानी रखने की जरूरत है, लेकिन फिलहाल घबराने की कोई वजह नहीं है.

दिल्ली सरकार अलर्ट, अस्पताल तैयार

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 19 मरीज भर्ती हैं. सरकार ने सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोविड-प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए हैं. आगे कहा कि दिल्ली सरकार पूरी तरह सतर्क है और अस्पताल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लोग घबराएं नहीं, लेकिन मास्क पहनें और सतर्क रहें. 

विशेषज्ञों की सलाह: सावधानी जरूरी, लेकिन डर नहीं

विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही नए वैरिएंट तेजी से फैल रहे हो, लेकिन उनमें गंभीर लक्षणों की संख्या काफी कम है. इससे ये संकेत मिलता है कि स्थिति नियंत्रण में है, बशर्ते आम लोग सतर्कता बरतें और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें.

calender
01 June 2025, 03:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag