भारत में फिर लौटा कोरोना! केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में बढ़े केस, 2 की मौत 257 एक्टिव

कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया भर के साथ-साथ भारत में भी चिंता का कारण बन रहा है.एशिया के हांगकांग और सिंगापुर में मामलों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं भारत में 257 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.सबसे ज्यादा मामले केरल (69), महाराष्ट्र (44) और तमिलनाडु (34) से सामने आए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया के साथ भारत में भी चिंता का विषय बनता जा रहा है. एशियाई देशों, खासकर हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. भारत में भी संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है. केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में एक्टिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं. समीक्षा बैठकों का दौर जारी है और अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

भारत में कोरोना की ताजा स्थिति

भारत में इस समय कुल 257 एक्टिव कोरोना केस हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल (69 केस) में हैं, जिसके बाद महाराष्ट्र (44 केस) और तमिलनाडु (34 केस) का नंबर आता है. कर्नाटक में 8, गुजरात में 6 और दिल्ली में 3 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में भी 1-1 केस सामने आए हैं.

मुंबई में कोरोना से दो मरीजों की मौत

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई से चिंताजनक खबर आई है. यहां दो संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, जिससे स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गए हैं.

सिंगापुर में मई में 14,000 मामले

एशिया के कई देशों में संक्रमण की रफ्तार डराने वाली है. सिर्फ सिंगापुर में ही मई महीने में 14,000 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. हांगकांग में भी तेजी से मामले सामने आ रहे हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर महामारी को लेकर फिर से चिंता बढ़ गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा बैठक और आश्वासन

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने समीक्षा बैठक के बाद कहा है, "फिलहाल भारत में स्थिति नियंत्रण में है. केस हल्के हैं और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है." एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."

दक्षिण भारत में तेजी से फैल रहा संक्रमण

दक्षिण भारत के राज्य जैसे केरल और तमिलनाडु में संक्रमण की रफ्तार कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग ने इन राज्यों में सर्विलांस और ट्रैकिंग पर खास ध्यान देने को कहा है.

क्या फिर लौटेगा कोरोना का डर?

भले ही भारत में फिलहाल कोरोना का असर सीमित है, लेकिन वैश्विक स्थिति को देखते हुए एहतियात बेहद जरूरी है. मास्क, सैनिटाइज़र और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की फिर से चर्चा शुरू हो चुकी है.

calender
20 May 2025, 05:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag