Corona Update : देश में कोविड केस में आ रही गिरावट, पिछले 24 घंटें में 1580 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार 12 मई को कोरोना का नया अपडेट जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,580 नए मामले सामने आए हैं।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। जिससे सरकार और लोगों दो राहत मिली है। पिछले कई दिनों से देश में कोविड संक्रमित मरीज कम मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार 12 मई को कोरोना का नया अपडेट जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,580 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार के मुकाबले आज कोविड के केस कम आए हैं। भारत में कोराना वायरस मामले की संख्या अब 4.49 करोड़ हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की हुई मृत्यु

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की कोविड से मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,753 पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 19,000 से कम होकर 18,000 रह गई है।

कोविड से इतने लोग हुए ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड के ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अब देश में रिकवरी दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.04 प्रतिशत रह गया है। आपको बता दें कि भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

दिल्ली में कोविड अपडेट

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों कमी देखने मिल रही है। गुरुवार को दिल्ली के 43 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड को लेकर बुलेटिन जारी किया गया। जिसके अनुसार दिल्ली में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20,40,347 पहुंच गया है। वहीं कोविड से मरने वालों की संख्या 26,649 पर स्थिर है। देश में कोरोना के मामले भले ही कम आ रहे हैं। लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

calender
12 May 2023, 11:49 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो