Corona Update : भारत में पिछले 24 घंटे में 7663 कोविड के नए केस आए सामने

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद भारत में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,31,152 पहुंच गया है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

देश में कोरोना वायरस मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भारत के कई राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार 18 अप्रैल को कोरोना वायरस के नया अपडेट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7,633 नए मामले सामने आए हैं।

जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर 61,233 हो गई है। देश में कोविड मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,48,34,859) दर्ज की गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 6,702 मरीज ठीक हुए हैं।

11 लोगों की कोविड से हुई मृत्यु

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद भारत में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,31,152 पहुंच गया है। इय दौकान यह मृत्यु दिल्ली में4 मरीज, केरल में चार, और हरियाणा, कर्नाटक व पंजाब में कोरोना से एक-एक मरीज की मौतें हुई है।

देश में कोविड का रिकवरी रेट

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 6,702 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना को 4 करोड़ 42 हजार 474 लोगों ने कोरोना को मात दी है। आपको बता दें भारत सरकार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रही है। लोगों को कोविड का टीका लगवाने को कहा जा रहा है। आपको बता दें कि देश में अब तक 220.66 करोड़ लोग ने कोविड का टीका लगवा चुके हैं।

दिल्ली में कोविड अपडेट

दिल्ली में सोमवार को कोविड के 1,017 केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण दर 29.68 दर्ज की गई। हरियाणा में सोमवार को 898 नए मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि देश में कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। लेकिन लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

कई राज्यों में कोरोना से बचने के लिए लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क न जाने को कहा गया है। वहीं हरियाणा, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

calender
18 April 2023, 12:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो