score Card

'कोरोना गया नहीं... और ताकतवर होकर लौटा है!' 1252 हुए एक्टिव केस, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

Covid-19: देश में एक्टिव केस बढ़कर 1252 हो गए हैं, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. नए वैरिएंट भी मिले हैं लेकिन डॉक्टर कह रहे हैं – घबराओ मत, बस सतर्क रहो. जानिए पूरी खबर में कि किस राज्य में क्या हाल है, कौन-कौन से नए वैरिएंट सामने आए हैं और सरकार क्या कदम उठा रही है!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Covid-19: कोरोना वायरस फिर से भारत में तेजी से फैलने लगा है. भले ही हालात पहले जैसे नहीं हैं, लेकिन एक्टिव केसों की बढ़ती संख्या और हो रही मौतें चिंता बढ़ा रही हैं. देश में फिलहाल 1252 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं और अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. बड़ी बात यह है कि कोविड के नए वैरिएंट्स भी सामने आ रहे हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बेहद जरूरी है.

कहां-कहां बढ़ रहे केस?

केरल में अब तक 430 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं. महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है, जहां 325 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 316 सिर्फ मुंबई से हैं. उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई. राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्यप्रदेश से भी मौतों की खबरें सामने आई हैं.

अब तक कितनी मौतें हुईं?

देश में कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. जयपुर में दो मौतें, जिनमें से एक रेलवे स्टेशन पर मृत मिला और दूसरा एक टीबी से ग्रसित युवक था. ठाणे (महाराष्ट्र) में एक महिला और एक 21 साल के युवक की मौत हुई. बेंगलुरु में एक 84 साल के बुजुर्ग की मौत मल्टी ऑर्गन फेल्योर से हुई, लेकिन बाद में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

नए वैरिएंट्स पर क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ?

ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि देश में चार नए वैरिएंट मिले हैं:

LF.7

XFG

JN.1

NB.1.8.1

देश में JN.1 वैरिएंट सबसे ज्यादा तेज़ी से फैल रहा है और टेस्टिंग में ज़्यादातर नमूनों में इसका पता चला है. इसके अलावा, BA.2 और ओमिक्रॉन सबलाइनेज भी पाए जा रहे हैं. WHO ने इन वैरिएंट्स को फिलहाल "निगरानी वाले वैरिएंट" की श्रेणी में रखा है, यानी अभी इन्हें बहुत गंभीर नहीं माना जा रहा है.

PM मोदी के दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

प्रधानमंत्री मोदी 29 और 30 मई को उत्तर प्रदेश और बिहार का दौरा करेंगे. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. खास निर्देश दिए गए हैं कि PM के 100 मीटर के दायरे में आने वाले सभी लोगों की कोविड जांच कराई जाएगी. भले ही हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं और मौतों की संख्या ज्यादा नहीं है लेकिन नए केस और वैरिएंट्स चिंता का कारण जरूर हैं. डॉक्टर्स की मानें तो घबराने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है.

Topics

calender
29 May 2025, 10:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag