score Card

6 ​​अक्टूबर से कमजोर होगा चक्रवात शक्ति, IMD ने मुंबई के लिए जारी किया नया अपडेट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर का चक्रवात शक्ति धीरे-धीरे कमजोर होगा. मुंबई में भारी बारिश की संभावना घटाई गई है, लेकिन महाराष्ट्र के आंतरिक भागों, मराठवाड़ा और विदर्भ में भारी वर्षा की आशंका है. मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Cyclone Shakti: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अरब सागर में सक्रिय चक्रवात "शक्ति" सोमवार सुबह से कमजोर होना शुरू करेगा और पूर्व की ओर बढ़ते हुए अपनी तीव्रता खो देगा. रविवार तक इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ने और शाम तक उत्तर-पश्चिम तथा उससे सटे पश्चिम-मध्य अरब सागर में पहुँचने की संभावना जताई गई है. यह मानसून के बाद का पहला बड़ा चक्रवाती तूफान है, जिसने शनिवार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ समुद्र में उथल-पुथल मचाई.

मुंबई और महाराष्ट्र में बदला मौसम का अनुमान

चक्रवात की आशंका को देखते हुए मुंबई और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी. लेकिन रविवार को आईएमडी ने पूर्वानुमान को संशोधित करते हुए कहा कि शहर और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा की संभावना नहीं है. विभाग ने साफ किया कि आने वाले दिनों में न तो तेज बारिश होगी और न ही मध्यम स्तर की. मुंबई में केवल हल्की, छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी, जो 8 अक्टूबर तक जारी रह सकती है.

तेज हवाओं का असर महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में

आईएमडी के अनुसार, 3 से 5 अक्टूबर के बीच उत्तरी महाराष्ट्र के समुद्री तट पर 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. कुछ समय के लिए इनकी गति 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. यदि चक्रवात की ताकत बनी रहती है, तो हवा की गति और भी बढ़ सकती है, जिससे समुद्र की लहरें ऊंची उठेंगी.

आंतरिक महाराष्ट्र में भारी वर्षा की आशंका

महाराष्ट्र के आंतरिक क्षेत्रों में भी चक्रवात का अप्रत्यक्ष असर देखने को मिल सकता है. खासकर मराठवाड़ा और पूर्वी विदर्भ के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, उत्तरी कोंकण के निचले क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने का खतरा बना रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.

समुद्री क्षेत्र में मछुआरों को चेतावनी

चक्रवात 'शक्ति' के कारण समुद्र में लहरें ऊँची और खतरनाक बनी हुई हैं. आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि मछुआरे मंगलवार तक समुद्र में न जाएँ. विशेषकर उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और मध्य अरब सागर के साथ-साथ गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है. विभाग का कहना है कि इन इलाकों में समुद्री परिस्थितियाँ रविवार तक 'बेहद खराब' बनी रहेंगी.

चक्रवात का नामकरण कैसे हुआ?

इस तूफान को "शक्ति" नाम दिया गया है. चक्रवातों के नामकरण की प्रक्रिया विश्व मौसम संगठन (WMO) और ESCAP पैनल की सिफारिशों के तहत होती है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रभावित होने वाले तूफानों के नाम दक्षिण एशिया के 13 देशों की सूची से लिए जाते हैं. इस बार का नाम श्रीलंका द्वारा सुझाया गया था.

दक्षिण भारत में भी असर

उत्तर-पश्चिम भारत और महाराष्ट्र के अलावा, दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी चक्रवात का प्रभाव दिख सकता है. आईएमडी ने शनिवार को चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की. इससे तटीय इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और परिवहन पर भी असर पड़ने की संभावना है.

calender
05 October 2025, 07:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag