score Card

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में बीजेपी के धुंआधार प्रचार की तैयारी, मोदी, शाह और योगी एक साथ झोंकेंगे ताकत

भारतीय जनता पार्टी गणतंत्र दिवस के बाद अपने चुनावी प्रचार का धार देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता एक साथ चुनाव प्रचार करने उतरेंगे. दिल्ली चुनाव में बीजेपी की ओर से योगी आदित्यनाथ की मांग सबसे ज्यादा है. लिहाजा प्रत्येक जिले में वो एक जनसभा कर सकते हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय जनता पार्टी (BJP) गणतंत्र दिवस के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कई रैलियां करके प्रचार अभियान तेज करेगी. इन रैलियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे. मोदी के करीब तीन रैलियों को संबोधित करने की संभावना है, जबकि आदित्यनाथ की शहर के विभिन्न हिस्सों में करीब 15 जनसभाएं आयोजित करने की योजना है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. चुनाव प्रचार से जुड़े भाजपा के एक नेता ने कहा, "शाह चार रैलियों को संबोधित करेंगे और चार रोड शो करेंगे. नड्डा के भी 10-12 रैलियों को संबोधित करने की संभावना है." दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

कम से कम दो रैलियां कर सकते हैं PM मोदी

भाजपा नेता ने कहा, "पार्टी ने प्रधानमंत्री की तीन रैलियों का अनुरोध किया है. एक उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर में, दूसरी पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में और तीसरी पश्चिमी दिल्ली के द्वारका के पास. इनमें से कम से कम दो रैलियों को पार्टी नेतृत्व की मंजूरी मिलना तय है."

भाजपा पहले ही 40 स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर चुकी है, जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं.

योगी के अलावा ये सीएम भी करेंगे प्रचार

आदित्यनाथ के अलावा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस भाजपा शासित राज्यों के उन मुख्यमंत्रियों में शामिल होंगे, जो राष्ट्रीय राजधानी में रैलियां करेंगे.

चुनाव प्रचार में योगी आदित्यनाथ की बढ़ रही डिमांड

भाजपा  नेता ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के प्रचार की काफी मांग है. पार्टी ने 14 जिलों में से प्रत्येक में उनकी कम से कम एक जनसभा की योजना बनाई है. धामी की भी मांग है, क्योंकि विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों, खासकर यमुना पार के क्षेत्रों में उत्तराखंड मूल के मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है." 

मनोज तिवारी और रवि किशन की पूर्वाचंलियों में सबसे ज्यादा लोकप्रियता

इसके अलावा कई प्रत्याशियों ने प्रसिद्ध पूर्वांचली नेताओं और पार्टी सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन की सभाओं और रैलियों की मांग की है. एक अन्य पार्टी नेता ने कहा, "इन दोनों की दिल्ली में काफी लोकप्रियता है, खासकर पूर्वांचली मतदाताओं के प्रभाव वाले इलाकों में. तिवारी भोजपुरी अभिनेता और गायक हैं और वह विभिन्न राज्यों में रहने वाले उप्र और बिहार के प्रवासियों के बीच अपनी लोकप्रियता के कारण पूरे देश में प्रचार करते हैं."

calender
21 January 2025, 09:31 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag