score Card

Dhruv Rathee: दिल्ली कोर्ट ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को भेजा समन? जानिए क्या है पूरा मामला

Dhruv Rathee News: भाजपा नेता सुरेश नखुआ द्वारा यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ मानहानि का मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने ध्रुव राठी को समन जारी किया. साकेत कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी. साकेत कोर्ट के जिला न्यायाधीश गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई को यह आदेश पारित किया. न्यायालय ने अंतरिम राहत के लिए नखुआ की याचिका पर राठी को नोटिस भी जारी किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Dhruv Rathee Latest News: सोशल मीडिया के जाने माने इंफ्लूएंसर ध्रुव राठी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है. दरअसल इनके वीडियो भारत की राजनीति पर होते है. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश नखुआ ने यूट्यूबर पर मानहानि के केस दायर किया था. जिस पर दिल्ली की एक अदालत ने चर्चित यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन जारी किया है. बीजेपी मुंबई इकाई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने याचिका में दावा किया है कि राठी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में उन्हें हिंसक और अपमानजनक कहा था.

इस मामले में अब सुनवाई हुई है. जिसके बाद ही यूट्यूबर ध्रुव राठी को तलब करने का आदेश साकेत कोर्ट के जिला जज गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई 2024 को जारी किया था. बता दें कि साकेत कोर्ट ने अंतरिम राहत के मामले में भी नखुआ की याचिका पर ध्रुव राठी को नोटिस जारी किया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी.

राठी के पर मानहानि का केस

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी नेता सुरेश नखुआ ने आरोप लगाया है कि ध्रुव राठी ने एक वीडियो में “साहसिक और निराधार दावे किए” हैं. ये आरोप बिना किसी आधारहीन हैं, लेकिन यह उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले हैं.

बीजेपी नेता ने लगाए आरोप

इसके जरिए राठी ने समाज में कड़ी मेहनत से अर्जित प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश की है. उसने लोगों के बीच शक और भरोसे टूटने के बीज बोए हैं, जिसके परिणाम खराब हो सकते हैं. इस तरह के झूठे आरोपों के नतीजे कई गुना है, जो वीडियो के दायरे से कहीं आगे बढ़कर पर्सनल प्रोफेशनल दोनों लाइफ को प्रभावित करता है.

क्या है मामला?

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब पर 7 जुलाई, 2024 को एक वीडियो अपलोड किया था. वीडियो में उन्होंने बीजेपी नेता को 'हिंसक और अपमानजनक' ट्रोल कहा था. बीजेपी नेता सुरेश नखुआ ने इस वीडियो को खुद की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला बताते हुए दिल्ली के साकेत कोर्ट में याचिका दायर की थी. अब इसी मामले में दिल्ली की कोर्ट ने ध्रुव राठी को नोटिस जारी किया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यूट्यूबर ध्रुव राठी भारत आएंगे. ध्रुव राठी जर्मनी में रहते हैं.

calender
24 July 2024, 03:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag