score Card

राबड़ी देवी पर ये क्या बोल गए ललन? सुनकर तिलमिला जाएंगे लालू समर्थक

Bihar Politics: 23 जुलाओं को भारत का बजट आने के बाद आज सड़क से संसद तक इसे लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच तल्ख बयानी वाली राज्य बिहार में इसे लेकर सियासत गरमाई हुई है. JDU नेता ललन सिंह ने RJD की राबड़ी देबी की समझ पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बजट पर आए उनके बयान के बाद कुछ ऐसा तंज  कसा है जिसे सुनकर RJD और लालू यादव के समर्थक तिलमिला जाएंगे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bihar Politics: देश का आम बजट आने के बाद इसपर लगातार चर्चा हो रही है. बीजेपी और समर्थक दल इसे ऐतिहासिक बजट बता रहे हैं. वहीं विपक्ष इसे भेदभाव पूर्ण बताया है. बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को लेकर बड़े ऐलान किए गए हैं. इसके बाद अन्य राज्यों में नाराजगी है. इस बीच RJD नेता राबड़ी देवी ने बजट पर अपनी राय रखी को JDU के ललन सिंह ने उन पर तंज वाला बयान दे दिया. उन्होंने ऐसा कुछ कहा जिसे सुनकर लालू प्रसाद यादव और RJD समर्थक भड़क जाएंगे.

केंद्रीय बजट में बिहार के लिए कई बड़े कदम उठाए गए. इनमें विभिन्न परियोजनाओं के लिए 60,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है. तीन एक्सप्रेसवे, एक बिजली संयंत्र, विरासत गलियारों, नए हवाई अड्डे समेत तमाम योजनाओं का ऐलान किया गया है. इसके साथ बाढ़ से निपटने के लिए भी अच्छा खासा बजट दिया गया है. इसी को लेकर सियासत हो रही है.

क्या बोले ललन सिंह?

केंद्रीय मंत्री और RJD नेता ललन सिंह ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अब राबड़ी देवी भी बजट पर प्रतिक्रिया देंगे. कभी आपने इनका साइन देखा है. वो कितना लंबा साइन करती हैं. बजट जैसी चीज उन्हें कहां से समझ आएगी. उन्होंने ऐसा राबड़ी देवी द्वारा बजट को झुनझुना बताने पर बोला है.

ललन सिंह ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट में बिहार को विशेष पैकेज मिला है. इसमें योजनाओं की भरमार है. इससे राज्य की विकास दर डबल हो जाएगी इससे हर क्षेत्र विकास होगा. इंफ्रास्ट्रक्चर हो, या टूरिज्म सारी योजनाएं लागू होने के बाद हर सेक्टर का दोहरा विकास होगा.

राबड़ी देवी ने क्या कहा था?

बजट में बिहार को मिले 26000 करोड़ रुपये को आरजेडी की नेता राबड़ी देवी ने झुनझुना बताया था. उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. उनकी इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं संसद के बाहर RJD सांसदों ने बजट पर अपना विरोध जताया है.

calender
24 July 2024, 02:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag