score Card

दिल्ली चुनाव: AAP के घोषणा पत्र में 15 गारंटी, जानिए क्या है खास

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीतिक दल अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र सार्वजनिक किया है. इसमें दिल्लीवासियों के लिए 15 अहम गारंटियों का वादा किया गया है. इनमें से एक प्रमुख गारंटी रोजगार के अवसरों का निर्माण करना है, जो पार्टी के लिए अहम मुद्दा है. इस घोषणा से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर आगामी चुनावों में जोरदार मुहिम चलाने की उम्मीद जताई जा रही है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सारे सियासी दल नए नए वादे कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने भी आज यानी सोमवार को अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें दिल्ली के नागरिकों के लिए 15 गारंटी देने का वादा किया है. इनमें रोजगार की गारंटी भी शामिल है, जिसे पार्टी ने विशेष महत्व दिया है. इससे पहले भी AAP ने कई वादों का ऐलान किया है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक कल्याण से जुड़े मुद्दे शामिल हैं. 

केजरीवाल ने किया मैनिफेस्टो का ऐलान

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का मैनिफेस्टो जारी किया। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे। यह मैनिफेस्टो भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा 25 जनवरी को जारी किए गए मैनिफेस्टो के ठीक बाद पेश किया गया। बीजेपी के संकल्प पत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के चुनावी वादों को ‘संकल्प पत्र भाग-3’ के रूप में प्रस्तुत किया था।

“केजरीवाल की गारंटी” का दावा

अरविंद केजरीवाल ने इस मैनिफेस्टो को पेश करते हुए कहा कि "केजरीवाल की गारंटी का मतलब है पक्की बात, इसमें कच्ची बात नहीं होती।" उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके घोषणापत्र अक्सर चुनावी जुमले होते हैं, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 लाख रुपये देने का वादा था, जिसे बाद में अमित शाह ने "चुनावी जुमला" बताया था।

रोजगार की गारंटी

मुख्य रूप से, AAP ने अपनी सबसे पहली गारंटी रोजगार को लेकर दी है। केजरीवाल ने बताया कि केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बेरोजगारी दर सबसे कम है, जो राष्ट्रीय स्तर पर 6% के मुकाबले दिल्ली में केवल 2% है। हालांकि, उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार नहीं होना चाहिए और पार्टी इसके लिए ठोस कदम उठाएगी।

अन्य प्रमुख घोषणाएं

आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार, महिला सम्मान योजना, और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज जैसी कई योजनाओं का वादा किया गया है। इसके अलावा, केजरीवाल ने छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा और मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत छूट का भी ऐलान किया। पार्टी ने मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, महिलाओं के लिए बस यात्रा, पानी और बिजली जैसी मौजूदा योजनाओं को भी जारी रखने का वादा किया है।

आप के वादे और केजरीवाल

आप का घोषणापत्र दिल्ली के नागरिकों को कई तरह की सुविधाएं और कल्याणकारी योजनाओं का वादा करता है. इससे आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति साफ नजर आ रही है. केजरीवाल ने वादों की झड़ी तो लगा दी है. पर अब देखना यह होगा कि अगर दिल्ली में आप की सरकार बनती है तो केजरीवाल क्या इन वादों को पूरा करते हैं या नहीं. 

calender
27 January 2025, 12:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag