'मुगलों से था कनेक्शन, दिखती थी आत्माएं', इस एक्ट्रेस की रहस्यमयी मौत से हिल गया था पूरा बॉलीवुड
हिंदी सिनेमा में एक अद्वितीय अभिनेत्री का नाम लिया जा सकता है, जिन्हें आत्माओं का अनुभव होता था. उन्होंने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर जैसे महान सितारों के साथ काम किया. इस अभिनेत्री ने 1970 के दशक में अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.

Bollywood Actress: हिंदी सिनेमा में 70 के दशक की एक ऐसी अदाकारा थीं, जिनकी खूबसूरती और अदाकारी ने लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन उनकी जिंदगी के पीछे छुपे दर्दनाक सच ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर कर रख दिया. यह अभिनेत्री थीं परवीन बाबी, जिनका नाम आज भी सिनेमा प्रेमियों के बीच जिंदा है.
हिंदी सिनेमा की ग्लैमरस गर्ल
आपको बता दें कि परवीन बाबी ने साल 1973 में फिल्म चरित्र से बॉलीवुड में कदम रखा था. पहली ही फिल्म में अपनी खूबसूरती और अभिनय का जादू बिखेरने वाली परवीन को शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला. दीवार (1975) में उनका किरदार बेहद चर्चित हुआ. इसके बाद उन्होंने अमर अकबर एंथोनी, सुहाग, काला पत्थर, शान और नमक हलाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी का प्रदर्शन किया.
परवीन बाबी की शाही पृष्ठभूमि
वहीं आपको बता दें कि परवीन बाबी का परिवार पश्तून वंश का था और उनके पूर्वज मुगल साम्राज्य में काम करते थे. परवीन बचपन से ही मानसिक रूप से अस्थिर थीं. यह जानकारी अभिनेता कबीर बेदी ने साझा की थी. उन्होंने बताया कि परवीन को आत्माएं दिखाई देती थीं और वह अक्सर डरावने अनुभवों से गुजरती थीं.
रिलेशनशिप और संघर्ष
बताते चले कि परवीन बाबी का नाम कबीर बेदी, महेश भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ा. हालांकि, अमिताभ ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया. परवीन और महेश भट्ट का रिश्ता भी चर्चा में रहा. महेश भट्ट ने परवीन की बीमारी को करीब से देखा और इसे अपनी फिल्म अर्थ में दिखाया. परवीन पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी से ग्रसित थीं. इस बीमारी में इंसान को लगता है कि उसका उत्पीड़न हो रहा है या वह किसी षड्यंत्र का शिकार है.
दर्दनाक अंत
इसके अलावा आपको बता दें कि 20 जनवरी 2005 को परवीन बाबी अपने फ्लैट में मृत पाई गईं. उनकी लाश तीन दिन तक फ्लैट में पड़ी रही और जब दरवाजे के बाहर अखबार और दूध के पैकेट जमा होने लगे, तब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. उनकी मौत के कारण आज तक स्पष्ट नहीं हो पाए. इस घटना ने पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया.
परवीन बाबी का योगदान
इसके अलावा आपको बता दें कि परवीन बाबी अपने दौर की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री थीं. उनकी जिंदगी जितनी ग्लैमरस थी, उतनी ही रहस्यमयी भी. बॉलीवुड में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.


