क्या परिणीति चोपड़ा और साइना नेहवाल में मतभेद है? बैडमिंटन स्टार को किया अनफॉलो

साइना नेहवाल और परिणीति चोपड़ा का अनफॉलो ड्रामा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. बायोपिक के बाद साइना नेहवाल और परिणीति चोपड़ा के रिश्ते को लेकर सवाल उठने लगे. अब साइना नेहवाल ने पूरे मामले पर सफाई दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ समय से फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में देखा गया था. अपने करियर में परिणीति ने कई अलग-अलग और प्रभावशाली किरदार निभाए हैं, जिनमें भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक भी शामिल है. उस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों और आलोचकों, दोनों से सराहना मिली थी.

सुर्खियों में परिणीति और साइना 

हाल के दिनों में परिणीति और साइना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन वजह कोई नई फिल्म या खेल उपलब्धि नहीं, बल्कि सोशल मीडिया से जुड़ा एक मुद्दा है. दरअसल, लोगों ने गौर किया कि साइना नेहवाल अभी भी परिणीति चोपड़ा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं, जबकि परिणीति साइना को फॉलो नहीं कर रही हैं. इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं और कयास लगाए गए कि शायद दोनों के बीच किसी तरह का निजी मतभेद हो गया है.

यह चर्चा तब और तेज़ हो गई जब फैंस ने पुराने इंटरव्यू और तस्वीरें खंगालनी शुरू कर दीं. हालांकि, अब इस पूरे मामले पर खुद साइना नेहवाल ने चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई सामने रखी है. साइना हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उनसे इस सोशल मीडिया 'अनफॉलो ड्रामा' के बारे में सवाल किया गया.

साइना ने क्या कहा?

साइना ने बेहद सादगी से जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कभी इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया कि परिणीति उन्हें फॉलो कर रही हैं या नहीं. उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी ट्रेनिंग, टूर्नामेंट और अलग-अलग इवेंट्स में इतनी व्यस्त रहती है कि ऐसे मामलों पर ध्यान देने का वक्त ही नहीं मिलता. साइना के मुताबिक, उन्होंने न तो कभी इस पर गौर किया और न ही उन्हें इससे कोई फर्क पड़ा.

इतना ही नहीं, साइना ने यह भी साफ किया कि उनके और परिणीति के बीच कभी गहरी दोस्ती नहीं रही. उन्होंने बताया कि बायोपिक के दौरान दोनों के बीच बातचीत पूरी तरह प्रोफेशनल थी. परिणीति ने फिल्म की तैयारी के लिए साइना से मुलाकात जरूर की थी और उनके जीवन, संघर्ष और करियर के बारे में जानकारी ली थी, लेकिन वह रिश्ता काम तक ही सीमित रहा.

साइना ने कहा कि दोनों के मिलने-जुलने के मौके बहुत कम रहे और वे कभी साथ लंच या डिनर पर भी नहीं गईं. ऐसे में सोशल मीडिया को लेकर किसी तरह के मनमुटाव की बात बिल्कुल बेबुनियाद है. साइना के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि यह पूरा मामला सिर्फ अटकलों तक सीमित था और हकीकत में दोनों के बीच किसी तरह की नाराजगी नहीं है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag