बॉर्डर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन: सनी देओल की 'फौज' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, 6 दिन में ही बजट से करीब पहुंची कमाई

आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में देशभक्ति का माहौल बना दिया है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशी बाजारों में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कमाई के नए रिकॉर्ड खड़े कर दिए हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

बॉर्डर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन: जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी सनी देओल की आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर की सीक्वल बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा दिया है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में देशभक्ति और इमोशन का ऐसा मेल देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों के दिलों को छू रहा है. शुरुआती आलोचनाओं के बावजूद फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' दर्शकों की आंखें नम करने में कामयाब रहा. यही वजह है कि बॉर्डर 2 न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी शानदार कमाई कर रही है.

रिपब्लिक डे वीकेंड का फायदा उठाती हुई बॉर्डर 2 ने महज 6 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया है कि फिल्म का कुल कलेक्शन 300 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. सनी देओल की दमदार वापसी और मल्टी-फोर्स युद्ध की कहानी ने दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों तक खींचा है.

1971 के युद्ध पर आधारित है फिल्म की कहानी

पहली बॉर्डर जहां केवल लोंगेवाला की लड़ाई पर केंद्रित थी, वहीं बॉर्डर 2 की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान वायुसेना, थलसेना और नौसेना की संयुक्त ताकत को दर्शाती है. यही वजह है कि फिल्म का स्केल और प्रभाव दोनों पहले से कहीं ज्यादा बड़े नजर आते हैं.

फिल्म को जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने को-प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है.

बॉर्डर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

बॉर्डर 2 ने रिलीज़ के महज 6 दिनों में ही अपना बजट लगभग वसूल कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने विदेशी बाजारों में अब तक करीब 37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

इस तरह बॉर्डर 2 का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 292.1 करोड़ रुपये पहुंच चुका है, जो आधिकारिक आंकड़ों में थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का जलवा

भारत में भी फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला है. सनी देओल और उनकी ‘फौज’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 213 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.

हालांकि छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म का कलेक्शन अपेक्षाकृत कम रहा, लेकिन इसके बावजूद कुल आंकड़े बेहद मजबूत बने हुए हैं.

बॉर्डर 2 का डे-वाइज कलेक्शन (भारत)

  • पहला दिन – 30 करोड़
  • दूसरा दिन – 36.5 करोड़
  • तीसरा दिन – 54.5 करोड़
  • चौथा दिन – 59 करोड़
  • पांचवां दिन – 20 करोड़
  • छठा दिन – 13 करोड़

कुल भारतीय कलेक्शन – 213 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन – 292.1 करोड़
कथित बजट – 275 करोड़

स्टारकास्ट ने भी खींचा दर्शकों का ध्यान

बॉर्डर 2 में सनी देओल एक नए और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

इसके अलावा फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और परमवीर चीमा जैसे कलाकार भी नजर आते हैं, जिन्होंने कहानी को और मजबूत बनाया है.

बॉक्स ऑफिस पर आगे भी जारी रह सकता है तूफान

जिस रफ्तार से बॉर्डर 2 आगे बढ़ रही है, उसे देखकर साफ है कि आने वाले दिनों में फिल्म और भी बड़े आंकड़े छू सकती है. देशभक्ति, स्टार पावर और बड़े पैमाने की कहानी ने इसे 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल कर दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag