score Card

दिल्ली में कल मतगणना, जानें कैसी हैं तैयारियां, अराजक तत्वों को पुलिस ने दी नसीहत

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम कल घोषित किए जाने हैं. इस संबध में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एसपीएनओ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैन्य बल की 38 कंपनियां तैनात की गई हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और अब सभी की निगाहें परिणामों पर टिकी हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एसपीएनओ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने इस संदर्भ में जानकारी दी कि मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैन्य बल की 38 कंपनियां तैनात की गई हैं.

दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी जनता की जांच, मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे बैगेज स्कैनर की व्यवस्था सुनिश्चित करना है. उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

राजनीतिक माहौल गरमाया

चुनाव परिणामों से पहले दिल्ली का राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और अन्य नेताओं ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. इस आरोप को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि भाजपा ने कुछ नेताओं को तोड़ने और उनकी खरीद-फरोख्त करने की कोशिश की है. इस मुद्दे पर दिल्ली में एसीबी की टीम ने अरविंद केजरीवाल के घर का दौरा किया और संजय सिंह से भी पूछताछ की.

संजय सिंह का भाजपा पर आरोप

इस मामले को लेकर संजय सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “भा.ज.पा. देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है. भाजपा हमेशा दूसरे दलों को तोड़ने की राजनीति करती है. भाजपा ने महाराष्ट्र, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में सरकारें गिराई हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने इस मामले की शिकायत की है और इसकी जांच की मांग की है. इसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली एलजी के पास गए और उन्होंने एसीबी को पत्र लिखा. संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने वह फोन नंबर भी दिया है, जिसके जरिए AAP नेता मुकेश कुमार अहलावत से संपर्क किया गया था.

calender
07 February 2025, 08:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag