score Card

Delhi Traffic Advisory: फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते कई रास्ते बंद, ट्रैफिक से बचना है तो पढ़ें ये खबर

Delhi Traffic Advisory: 23 जनवरी 2025 को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. रिहर्सल का रूट गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड जैसा ही होगा. परेड रिहर्सल 23 जनवरी 2025 को सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत आज (23 जनवरी) को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड आयोजित की जा रही है. इस दौरान यातायात प्रभावित रहेगा. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों से सलाह दी है कि वे इस रूट मैप को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें.

कौन-कौन से रूट रहेंगे बंद?

आपको बता दें कि एडवाइजरी के अनुसार, सुबह 10:30 बजे विजय चौक से रिहर्सल परेड शुरू होगी. परेड का रूट कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला तक रहेगा. इन रूट्स पर यातायात प्रतिबंध रहेगा, और विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर वाहनों की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि सुबह 9:15 बजे से परेड के तिलक मार्ग को पार करने तक सी-हेक्सागन-इंडिया गेट ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा. तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग दोनों ओर से बंद रहेंगे.

मेट्रो सेवाओं पर क्या रहेगा असर?

पुलिस के अनुसार, रिहर्सल के दौरान सभी मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे और यात्री मेट्रो सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. हालांकि, दिल्ली में उत्तरी इलाकों से नई दिल्ली या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे संभावित देरी से बचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें.

बस सेवाओं पर असर

वहीं आपको बता दें कि ड्रेस रिहर्सल के कारण सिटी बसों की सेवाएं भी प्रभावित होंगी. बसें पार्क स्ट्रीट, आराम बाग रोड (पहाड़गंज), कमला मार्केट गोल चक्कर, दिल्ली सचिवालय (IG स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों रोड), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), मोरी गेट, ISBT-कश्मीरी गेट, ISBT-सराय काले खां और तीस हजारी अदालत आदि तक ही चलेंगी.

गाजियाबाद से दिल्ली आने वाली बसों का नया रूट

इसके अलावा आपको बता दें कि गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें नेशनल हाईवे-24, रिंग रोड होते हुए भैरों रोड पर समाप्त होंगी. NH-24 से आने वाली बसें रोड नंबर-56 पर मुड़ेंगी और आनंद विहार ISBT पर समाप्त होंगी. वहीं, मोहन नगर से आने वाली बसों को भोपरा चुंगी होते हुए वजीराबाद ब्रिज के लिए मोड़ दिया जाएगा. वहीं आपको बता दें कि पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक इन रूट्स से बचें और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें.

calender
23 January 2025, 07:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag