दिल्लीवालों सावधान! आज फिर तेज बारिश और तूफान के आसार, अलर्ट जारी
दिल्ली-NCR में बीते दिन हुई तेज बारिश और आंधी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन इसके साथ ही जलभराव और ट्रैफिक जाम ने मुश्किलें बढ़ा दीं. अब मौसम विभाग ने आज के लिए भी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है.

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में मॉनसून की एंट्री के साथ ही मौसम सुहाना तो हो गया है. लेकिन इसके साथ ही परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं. बीते दिन राजधानी के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश और झोंकों भरी हवाओं ने जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं जलभराव और ट्रैफिक जाम ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया.
मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को भी बारिश और आंधी की चेतावनी दी है. खासतौर पर शाम के समय दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
राहत और आफत बनी बारिश
सोमवार को हुई बारिश ने राजधानी को गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन साथ ही कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक का संकट पैदा कर दिया. सड़कों पर जमा पानी और लंबी कतारों में फंसी गाड़ियां लोगों की परेशानी का सबब बनीं. कुछ स्थानों पर जान-माल का खतरा भी महसूस किया गया.
कहां-कहां हुई कितनी बारिश?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार शाम 8:30 बजे तक प्रगति मैदान में 4.9 मिमी, जबकि सफदरजंग वेधशाला जो दिल्ली का मुख्य मौसम केंद्र है वहां 9.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने आज के लिए भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश और आंधी की चेतावनी दी है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
सोमवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम था.
IMD ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि शाम 5:50 बजे से रात 8 बजे के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा) चल सकती हैं.


