score Card

Delhi Weather Update Today: दिल्ली में पारा गिरने से ठिठुर रहे लोग, गणतंत्र दिवस पर ठंड का टॉर्चर जारी

Weather Update Today: IMD के अनुसार, आगामी तीन दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. रविवार की सुबह घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. नागरिकों को मौसम के इस परिवर्तन के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Delhi Weather Update Today: दिल्ली में सर्दी एक बार फिर लौट आई है. रविवार सुबह से कोहरा छाया रहा, लेकिन कंपकंपाने वाली ठंड कम होने से लोगों को राहत मिली. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा और हल्की धुंध सुबह के समय देखने को मिलेगी, लेकिन दिन में धूप खिलने से ठंड में कमी आएगी.

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में सुबह-शाम ठंड का असर देखने को मिलेगा. हालांकि, परेड और समारोह के दौरान मौसम साफ रहेगा. हल्का कोहरा या धुंध हो सकती है, लेकिन इससे कार्यक्रम में कोई बाधा नहीं आएगी. 28 जनवरी तक सुबह और शाम ठंड जारी रहेगी, जबकि दिन में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है.

28 जनवरी से बढ़ेगा तापमान

वहीं आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 28 जनवरी से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी. धूप में तेजी आएगी और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर जा सकता है. इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने की संभावना है, जो ठंड के असर को कम करेगी.

वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर पर, प्रदूषण में मामूली गिरावट

बताते चले कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 199 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 72 से 42 प्रतिशत के बीच रहा.

वायु गुणवत्ता का मापदंड

  • 0-50: अच्छा
  • 51-100: संतोषजनक
  • 101-200: मध्यम
  • 201-300: खराब
  • 301-400: बहुत खराब
  • 401-500: गंभीर

इसके अलावा आपको बता दें कि दिल्ली में ठंड और कोहरे के बावजूद दिन में धूप राहत दे रही है. हालांकि, सुबह-शाम की ठंड का असर अभी कुछ दिनों तक बना रहेगा. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मौसम अनुकूल रहने की संभावना है.

calender
26 January 2025, 07:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag