Republic Day 2025: 60 हजार जवान, 7000 CCTV और एंटी एयरक्राफ्ट गन से अभेद्य किला बनी दिल्ली
Republic day 2025: दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 60,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें से 15,000 जवान विशेष रूप से कर्तव्य पथ के आसपास तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त, शहर में 7,000 से अधिक CCTV कैमरे स्थापित किए गए हैं, ताकि सुरक्षा की स्थिति को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली को पूरी तरह से अभेद्य किला बना दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए 60 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की है, जिनमें से 15 हजार जवान सिर्फ कर्तव्य पथ के आसपास तैनात रहेंगे. डीसीपी नई दिल्ली देवेश महला ने बताया कि सुरक्षा में किसी भी चूक की कोई गुंजाइश नहीं है. परेड के दौरान 6 लेयर का मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. इसमें पैरामिलिट्री फोर्स, NSG और SPG कमांडो, बम डिटेक्शन टीम, स्वाट कमांडो और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया गया है.
7000 से ज्यादा CCTV और हाई-टेक सुरक्षा सिस्टम
आपको बता दें कि दिल्ली में 7000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से 1000 कैमरे परेड रूट पर निगरानी करेंगे. इन कैमरों में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) का इस्तेमाल किया गया है, जो संदिग्ध अपराधियों और आतंकियों की पहचान करने में सक्षम है. डीसीपी महला के अनुसार, कैमरों में 50,000 से अधिक वांटेड अपराधियों और आतंकियों का डेटा फीड किया गया है.
एंटी एयरक्राफ्ट गन और एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात
वहीं आपको बता दें कि किसी भी हवाई हमले को रोकने के लिए एंटी एयरक्राफ्ट गन और एंटी ड्रोन सिस्टम को तैनात किया गया है. परेड रूट और लुटियन जोन में सुरक्षा के तहत 100 से ज्यादा स्नाइपर ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे. डीसीपी ने बताया कि सभी आने-जाने वालों की पहचान हाई-डेफिनिशन कैमरों से की जाएगी.
QR कोड पास - नकली पास पर रोक
बताते चले कि सुरक्षा में नया फीचर जोड़ते हुए इस बार एंट्री पास पर QR कोड का उपयोग किया गया है. इससे नकली पास के जरिए एंट्री की कोई संभावना नहीं रहेगी. पुलिसकर्मियों के पास भी QR कोड वाले पास होंगे, जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी.
दिल्ली के बॉर्डर और ट्रैफिक प्रतिबंध
इसके अलावा, दिल्ली के सभी बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. परेड रूट पर आम ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा. गणतंत्र दिवस समारोह में करीब 1 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. डीसीपी महला ने जनता से अपील की है कि अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.


