score Card

'पापा ने फोन नहीं उठाया, लगा बाइक चला रहे होंगे', BMW हादसे में जान गंवाने वाले अधिकारी के बेटे का छलका दर्द

दिल्ली में हुए दर्दनाक BMW हादसे ने एक सरकारी अधिकारी नवजोत के परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया. उनके बेटे ने उस काले दिन की दिल दहला देने वाली कहानी साझा की. उसने बताया कि मैं अपने दोस्त के यहां से घर लौटा था. मम्मी-पापा उस वक्त बंगला साहिब गुरुद्वारे गए थे. मैंने उन्हें फोन किया कि मैं घर पहुंच गया हूं, लेकिन उनका फोन नहीं उठा. थोड़ी ही देर बाद वो मनहूस खबर आई जिसने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

BMW Accident: राजधानी दिल्ली के व्यस्त धौला कुआं के पास रविवार दोपहर हुआ एक भयावह सड़क हादसा एक परिवार पर कहर बनकर टूटा. भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की तेज रफ्तार BMW कार की टक्कर में मौत हो गई. हादसे के वक्त नवजोत अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से हरिनगर स्थित अपने घर लौट रहे थे. यह घटना रिंग रोड पर धौला कुआं मेट्रो पिलर नंबर 67 के पास दोपहर करीब 2 बजे की है. नवजोत की बाइक को पीछे से आ रही BMW कार ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद एक बस से जा भिड़ी. नवजोत की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं.

 डिवाइडर से कैसे टकराई बाइक?

BMW कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि नवजोत की बाइक डिवाइडर से टकरा गई और फिर बाईं ओर चल रही बस से जा टकराई. हादसे के बाद नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को पास के न्यूलाइफ अस्पताल (GTB नगर) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नवजोत को मृत घोषित कर दिया. पत्नी की हालत नाज़ुक बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है.

 बेटे ने बताई दिल दहला देने वाली बात

नवजोत सिंह के बेटे ने हादसे के बाद कहा कि जब मैं दोस्त के घर से लौटा, तो मां-पापा गुरुद्वारे गए थे. मैंने उन्हें फोन किया कि मैं घर आ गया हूं, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया. सोचा शायद बाइक चला रहे होंगे, लेकिन कुछ देर बाद हादसे की खबर आ गई.  ये बात मुझे समझ नहीं आई कि कार में बैठे कपल ने उन्हें पास के बड़े अस्पताल की जगह 20 किलोमीटर दूर एक छोटे नर्सिंग होम में क्यों ले जाया. शायद पास के अस्पताल में ले जाते तो पापा बच सकते थे.

 पुलिस ने दर्ज की FIR

हादसे के वक्त BMW कार गगनदीप नाम की महिला चला रही थी, जो खुद भी घायल है और नॉर्थ दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में BNS-281, BNS-105, BNS-125B और BNS-238A धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार मृतक नवजोत सिंह हरिनगर में अपने परिवार के साथ रहते थे. वहीं हादसे के वक्त कार में मौजूद आरोपी दंपत्ति गुरुग्राम के रहने वाले हैं और महिला का पति व्यवसायी है.

calender
15 September 2025, 09:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag