दिल्ली में कर्ज का हिसाब गोलियों से, कैफे में घुसकर बरसाई गोली, युवक की मौत
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक कैफे के भीतर 24 वर्षीय फैजान की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें कर्ज विवाद को वजह बताया जा रहा है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में देर रात एक कैफे के भीतर हुई गोलीबारी ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया. इस घटना में 24 वर्षीय युवक फैजान उर्फ फज्जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह हत्या कर्ज के विवाद का नतीजा है, जिसमें एक पिता-पुत्र की जोड़ी शामिल है.
मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे की घटना
घटना 23 जनवरी की रात करीब साढ़े दस बजे मौजपुर स्थित मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे में हुई. पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए गोली चलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम ने फैजान को गंभीर हालत में पाया और तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फैजान वेलकम थाना क्षेत्र का निवासी था और अपने परिवार का सहारा माना जाता था.
परिजनों और चश्मदीदों के अनुसार, फैजान पर बेहद नजदीक से कई गोलियां चलाई गईं. उसके सिर और सीने में गोलियां लगने की पुष्टि हुई है. परिवार का दावा है कि हमले से पहले फैजान ने खुद को बचाने की कोशिश की थी, जिसके निशान उसके हाथों पर पाए गए. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले हाथापाई भी हुई थी. कैफे के अंदर या बाहर हुई इस वारदात से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
दिल्ली पुलिस ने घटना के तुरंत बाद इलाके को घेर लिया और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया. हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस अलग-अलग टीमों के जरिए आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और कैफे कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.
फैजान के भाई ने क्या आरोप लगाया?
फैजान के भाई ने आरोप लगाया कि उसका भाई आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था और उसने कुछ लोगों से कर्ज लिया था. कर्ज न चुका पाने के कारण विवाद बढ़ता गया. परिजनों का कहना है कि कर्ज देने वाले पिता और बेटे पहले भी धमकी देने और झगड़ा करने उनके घर आ चुके थे. इस संबंध में पहले पुलिस में शिकायत भी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
परिवार अब दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहा है. इस घटना ने एक बार फिर शहरी इलाकों में अवैध कर्ज और आपराधिक हिंसा के खतरों को उजागर कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे घटनाक्रम और हत्या के पीछे की सच्चाई सामने लाई जाएगी.


