'मैं भारत से प्यार करती थी, लेकिन अब कभी नहीं आऊंगी'; दिल्ली मेट्रो की घटना के बाद अमेरिकी युवती का टुटा भरोसा

अमेरिका से भारत घूमने आई अमेरिकी लड़की के साथ दिल्ली मेट्रों में कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर हर एक भारतीय को शर्म आ जाएगी. आइए जानतें है. मेट्रो में एक नाबालिग लड़के ने अमेरिकी लड़की के साथ ऐसा क्या किया.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित स्टीवन्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में पढ़ाने वाले भारतीय मूल के प्रोफेसर गौरव सबनीस को जब पता चला कि उनकी एक पूर्व छात्रा भारत घूमने जा रही है, तो उन्होंने उसे सावधान रहने की सलाह दी. छात्रा एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए एक हफ्ते के लिए भारत आ रही थी.

प्रोफेसर जानते थे कि सुनहरे बालों वाली विदेशी महिला यहां अनचाहा ध्यान खींच सकती है. उन्होंने खासकर दिल्ली में छेड़छाड़ की घटनाओं के प्रति अलर्ट किया. दुर्भाग्य से उनकी बात सही साबित हुई.

यात्रा की शुरुआत

भारत पहुंचते ही अमेरिकी लड़की को कई लोग सेल्फी और फोटो के लिए घेरने लगे. एयरपोर्ट के बैगेज एरिया से ही अजनबी लोग उसके पास आए. उसने कई पुरुषों की बात मना कर दी, लेकिन महिलाओं और बच्चों के साथ फोटो देने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

उसे लगा कि ज्यादातर लोग सिर्फ उत्सुकता से ऐसा कर रहे हैं. उसने प्रोफेसर की सलाह मानी और सतर्क रहने की कोशिश की. अधिकांश समय तो अनुभव अच्छा रहा, लेकिन एक घटना ने सब कुछ बदल दिया. 

दिल्ली मेट्रो में हुई घटना

दिल्ली मेट्रो में एक किशोर लड़का, जो अपनी मां और बहन के साथ था, उसने लड़की से फोटो खिंचवाने की गुजारिश की. चूंकि वह नाबालिग लग रहा था और परिवार के साथ था, इसलिए उसने हामी भर दी.

लड़के ने पहले उसका कंधा पकड़ा. लड़की असहज हुई, लेकिन चुप रही. अचानक लड़के ने उसका ब्रेस्ट जोर से दबाया, नितंब पर थप्पड़ मारा और हंसने लगा, जैसे कोई मजाक हो. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि लड़की स्तब्ध रह गई. 

परिवार ने लड़के का किया बचाव 

गुस्से में लड़की ने लड़के का कॉलर पकड़ लिया. लेकिन इसके बाद और भी चौंकाने वाली बात हुई. लड़के की मां और बहन ने उसका बचाव किया. उन्होंने कहा कि लड़का कभी गोरी लड़की को करीब से नहीं देखा था, इसलिए बहक गया. वे लड़की की प्रतिक्रिया को जरूरत से ज्यादा बता रहे थे. लड़की ने बाद में प्रोफेसर को मैसेज में लिखा कि ऐसी परवरिश देखकर उसे गहरा सदमा लगा.

भारत छोड़ने का फैसला

इस घटना ने लड़की के पूरे भारत दौरे को खराब कर दिया. वह भारत से प्यार करती थी, लेकिन अब वह कभी वापस नहीं आएगी. उसने कहा कि अब दक्षिण एशिया भी नहीं जाएगी. प्रोफेसर सबनीस ने सोशल मीडिया पर यह पूरा मामला साझा किया, जिससे लोगों में आक्रोश फैला. कई लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं और परिवार को बच्चों को सही संस्कार देने चाहिए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag