दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल: लगातार तीसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में AQI, कई इलाकों में हवा ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंची

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के सुबह 7 बजे के आंकड़ों से पता चला है कि शहर के कई इलाकों में एक बार फिर जहरीली हवा ने दस्तक दे दी है. इस हफ्ते में थोड़ी सी राहत मिली थी, लेकिन अब स्थिति फिर बिगड़ गई है और सांस लेना काफी मुश्किल हो रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि शहर के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों ने रविवार को ‘गंभीर’ श्रेणी को भी पार कर लिया. सप्ताह के मध्य में हल्का सुधार दिखने के बाद शनिवार और रविवार को एक बार फिर प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ा. सुबह 7 बजे जारी सीपीसीबी के आधिकारिक आंकड़ों ने राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते संकट को साफ तौर पर उजागर किया.

दिल्ली में कई प्रमुख इलाकों का AQI 400 के पार जा पहुंचा, जो हवा की गुणवत्ता के बेहद खतरनाक स्तर को दर्शाता है. वहीं, अन्य स्थानों पर भी हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी से नीचे नहीं आ पाई, जिससे लोगों में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं और बढ़ गई हैं.

कई इलाकों में AQI ‘गंभीर’ स्तर पर

रीयल-टाइम CPCB डेटा के अनुसार:-

  • बवाना का AQI 436

  • वजीरपुर 435

  • अशोक विहार व रोहिणी 422

  • चांदनी चौक और नरेला 420

  • विवेक विहार 423

  • आनंद विहार और सोनिया विहार 412

  • मुंडका व बुराड़ी 405

इन सभी इलाकों में हवा ‘सीवियर’ श्रेणी में बनी रही. वहीं, द्वारका (378), लोदी रोड (362), आरके पुरम (393), IGI एयरपोर्ट (338) और ITO (417) सहित कई स्थान ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बने रहे.

सप्ताहांत में सुधार की उम्मीद भी नाकाम

शुक्रवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 387 दर्ज किया गया था, जिससे शहर कुछ देर के लिए ‘सीवियर’ श्रेणी से बाहर आया था. शनिवार को यह 386 रहा, लेकिन इसके बावजूद 16 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने ‘गंभीर’ स्तर रिकॉर्ड किया, जिससे साफ हुआ कि राजधानी की हवा अभी भी बुरी तरह प्रभावित है.

PM2.5 और PM10 प्रमुख प्रदूषक

CPCB के अनुसार, राजधानी की हवा में PM2.5 और PM10 प्रमुख प्रदूषक बने हुए हैं. IITM, पुणे के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के अनुमान के अनुसार:-

  • शनिवार को पराली जलने से दिल्ली के प्रदूषण का 16.3% योगदान रहा.

  • सबसे बड़ा हिस्सा 18.3% वाहन उत्सर्जन का रहा.

  • रविवार को पराली का योगदान घटकर 14.5% रहने का अनुमान है. उपग्रह आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को पंजाब में 104, हरियाणा में 24 और उत्तर प्रदेश में 129 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं.

ठंड ने बढ़ाया प्रदूषण का असर

  • दिल्ली में शनिवार को मौसम ने भी करवट ली और इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई.

  • न्यूनतम तापमान: 9.7°C, जो सामान्य से 3.8°C कम रहा

  • अधिकतम तापमान: 26.6°C, जो सामान्य से नीचे रहा

IMD के अनुसार, पिछले वर्ष नवंबर का न्यूनतम तापमान 9.5°C (29 नवंबर) था, जबकि 2023 में 9.2°C (23 नवंबर) दर्ज किया गया था. रविवार को हल्की धुंध के साथ दिन में तापमान 25°C और रात में 10°C के आसपास रहने का अनुमान है.

बद से बदतर होती हवा

विशेषज्ञों का मानना है कि गिरते तापमान, शांत हवाओं और लगातार बढ़ते उत्सर्जन का सम्मिलित प्रभाव आने वाले दिनों में हवा को और खराब कर सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन रोगियों को बाहरी गतिविधियां कम रखने की सलाह दी है क्योंकि हवा फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag