score Card

Delhi BJP New Office: दिल्ली BJP को आज मिलेगा नया दफ्तर, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

Delhi BJP New Office: आज दिल्ली भाजपा को अपना नया आलीशान ठिकाना मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने इस भव्य नए मुख्यालय का शानदार उद्घाटन करेंगे. इस खास मौके पर कई केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे, जो इस आयोजन को और भी खास बनाएंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi BJP New Office: दिल्ली भाजपा का इंतजार अब खत्म होने वाला है. राजधानी में पार्टी के नए मुख्यालय का आज उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि के शुभ दिन सप्तमी को करेंगे. यह नवनिर्मित दफ्तर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है और भाजपा के संगठनात्मक कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित पार्टी के सभी सांसद, विधायक और हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.

नई बिल्डिंग भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए एक समर्पित केंद्र के रूप में तैयार की गई है, जहां से पार्टी की गतिविधियां राजधानी में और भी मजबूती से संचालित होंगी. इस दफ्तर के निर्माण से पार्टी की संगठनात्मक क्षमता में इजाफा होगा और कार्यकर्ताओं के लिए एक बेहतर वातावरण उपलब्ध होगा.

दिल्ली भाजपा के नए मुख्यालय की विशेषताएं

दिल्ली भाजपा का नया दफ्तर अत्याधुनिक कम्युनिकेशन सिस्टम, विशाल मीटिंग हॉल और पार्टी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समर्पित जगहों से लैस है. यह भवन पार्टी की कुशल संगठनात्मक कार्यप्रणाली और राजधानी में पहुंच की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इस नई बिल्डिंग से दिल्ली भाजपा का कामकाज अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावशाली होगा.

वीरेंद्र सचदेवा ने दी बधाई और दी जानकारी

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नए दफ्तर के निर्माण पर हार्दिक बधाई दी. उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 9 जून 2023 को इस दफ्तर का भूमि पूजन किया था. उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना के बाद पहला दफ्तर अजमेरी गेट पर खोला गया था. इसके बाद कार्यालय को कुछ समय के लिए रकाबगंज रोड और लगभग 35 साल तक 14 पंडित पंत मार्ग पर स्थानांतरित किया गया. अब सोमवार से पार्टी का कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय मार्ग के नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा. यह सफर संघर्षपूर्ण था लेकिन गौरवमयी भी रही.

उद्घाटन समारोह में कौन-कौन होंगे शामिल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा के सभी विधायक, सांसद, पार्षद और हजारों कार्यकर्ता उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम भाजपा के संगठनात्मक मजबूती को दर्शाने वाला महत्वपूर्ण अवसर होगा.

calender
29 September 2025, 10:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag