score Card

राजस्थान के कोटा में फ्लैट में लगी आग से 8 वर्षीय टीवी कलाकार वीर शर्मा और भाई की गई जान

Rajasthan News: रविवार को कोटा के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई, जिसने दो मासूम भाइयों की जिंदगी चली गई. आठ साल के बाल कलाकार वीर शर्मा और उनके 16 साल के भाई शौर्य शर्मा इस हादसे का शिकार हो गए. यह दिल दहला देने वाली घटना पूरे इलाके में शोक में डाल दिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको शोक में डूबा दिया है. सोनी साब के लोकप्रिय टीवी शो ‘श्रीमद् रामायण’ में पुष्कल के किरदार से पहचाने जाने वाले आठ वर्षीय बाल कलाकार वीर शर्मा और उनके 16 वर्षीय भाई शोरिया शर्मा, जो एक इंजीनियर बनने के सपने देख रहे थे घर में लगी आग के कारण दम घुटने से अपनी जान गंवा बैठे. दोनों भाई उस वक्त घर पर अकेले थे जब यह भयानक घटना हुई.

आग लगने की घटना के वक्त दोनों के माता-पिता घर पर नहीं थे. पिता जितेंद्र शर्मा जो एक कोचिंग सेंटर में शिक्षक हैं, भजन कार्यक्रम में व्यस्त थे जबकि मां और अभिनेत्री रिता शर्मा मुंबई में थीं. पुलिस के मुताबिक यह हादसा बिजली के शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग के कारण हुआ.

आग की घटना और बचाव प्रयास

कोटा पुलिस अधीक्षक तेजेश्वनी गौतम ने बताया कि आग सबसे पहले ड्राइंग रूम में लगी, जहां बच्चे सो रहे थे. आग का धुआं तेजी से फैल गया, जिससे दोनों बच्चों की मौत धुएं में सांस लेने से हुई प्रतीत होती है. हालांकि आग घर के अन्य हिस्सों तक नहीं फैली थी. पड़ोसियों ने धुआं देख कर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में पाया. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पड़ोसी बताते हैं कि उन्होंने इमारत के फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन फायर टेंडर को नहीं बुलाया गया. घटना स्थल पर निरीक्षण के दौरान पुलिस ने ड्राइंग रूम पूरी तरह से जल चुका पाया, फर्नीचर राख में तब्दील था.

परिवार का दुख और आगे की कार्रवाई

मां रिता शर्मा मुंबई से लौटकर अपने बच्चों के शवों को अपने सौंपा दिया और परिवार की इच्छा के अनुसार बच्चों की आंखें नेत्रदान के लिए नेत्र बैंक को दी गईं. पुलिस ने इस मामले में बीएनएसएस एक्ट की धारा 194 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अग्निकांड के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है. कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के दीपश्री बिल्डिंग के चौथे तल पर यह दुखद घटना घटी. घटना से इलाके में शोक का माहौल है और परिवार को इस कठिन समय में पुलिस और प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता दी जा रही है.

calender
29 September 2025, 10:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag