दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड्स की शुरुआत, ट्रायल की तस्वीरें आई सामने

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, डीडीए अब राजधानी को एडवेंचर और मस्ती का हब बनाने में जुट गया है. यमुना नदी पर वॉटर स्पोर्ट्स की शुरुआत के साथ ही बहुत जल्द असिता, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी नए लॉन्च साइट्स खुलने वाले हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: दिल्ली अब रोमांच से भरपूर एक नए पर्यटन अनुभव बनने जा रही है. राजधानी में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड्स की शुरुआत 29 नवंबर से होने जा रही है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के बांसरेरा पार्क, यमुना रिवरफ्रंट पर सफल ट्रायल रन्स के बाद इस सुविधा को शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है.

एलजी वीके सक्सेना ने एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह सेवा एक पेशेवर और प्रमाणित टीम द्वारा चलाई जाएगी, जो सुरक्षा मापदंडों के उच्चतम मानक का पालन करती है. उन्होंने इसे दिल्ली को अधिक जीवंत बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया, जिसमें विश्वस्तरीय ढांचा और मनोरंजन सुविधाओं को बढ़ावा देने का लक्ष्य शामिल है.

कहां से शुरू होगी सेवा

शनिवार से बांसरेरा पार्क में टेदर हॉट एयर बैलून राइड्स आम लोगों के लिए शुरू हो जाएंगी. आने वाले दिनों में यह सेवा DDA के अन्य तीन स्थानों असीता रिवरफ्रंट, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर भी उपलब्ध कराई जाएगी. यह पहल यमुना तट और अन्य सार्वजनिक स्थलों को नए एडवेंचर और मनोरंजक गतिविधियों से सक्रिय करने की व्यापक योजना का हिस्सा है.

 जानें राइड की पूरी जानकारी

  • प्रत्येक बैलून राइड की कीमत 3,000 रुपये प्रति व्यक्ति तय की गई है, जिसमें 15–20 मिनट का एरियल अनुभव शामिल होगा.

  • प्रतिदिन दो स्लॉट सुबह और शाम मौसम के अनुसार संचालित होंगे.

  • प्रत्येक ट्रिप में लगभग चार लोगों की क्षमता होगी.

क्यों सुरक्षित है यह राइड?

ये बैलून टेदर हैं, यानी ये जमीन से बंधे रहते हैं और नियंत्रित तरीके से ही ऊपर उठते हैं. इससे यात्रियों को नदी किनारे और आसपास के शहर के नज़ारों का सुरक्षित व सुंदर दृश्य मिलता है.

प्रमाणित ऑपरेटर, सख्त सुरक्षा मानक

DDA ने इस राइड के लिए ऐसे प्रमाणित ऑपरेटर को नियुक्त किया है जिसे बैलूनिंग और एविशन-लिंक्ड मनोरंजन सेवाओं का पूर्व अनुभव है. टीम लॉन्च ऑपरेशन, बैलून की पायलटिंग और हर उड़ान से पहले सुरक्षा जांच की जिम्मेदारी संभालेगी. अधिकारियों ने बताया कि गतिविधि सभी आवश्यक एविएशन और परिचालन सुरक्षा मानकों का पालन करती है.

दिल्ली के मनोरंजक परिदृश्य में नया अध्याय

एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह सेवा दिल्ली के मनोरंजन ढांचे को मजबूत करेगी और लोगों को शहर के विकसित होते रिवरफ्रंट को एक नए तरीके से देखने का अवसर देगी.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag