दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम,कई इलाकों में झमाझम बरसात, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली. कई इलाकों में तेज हवाएं चलने लगी हैं तो वहीं कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि आज शाम से आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया था.

शनिवार दोपहर दिल्ली‑NCR का मौसम अचानक बिगड़ गया. देखते‑ही‑देखते घने बादल छाए, तेज़ हवाओं ने रफ्तार पकड़ी और अनेक इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही राजधानी और आसपास के जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था, जिसकी चेतावनी अब ज़मीन पर दिखाई देने लगी है.
दक्षिण‑पूर्व तथा दक्षिण‑पश्चिम दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट लागू है, जहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. दिल्ली के अन्य हिस्सों को येलो अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिजली चमकने और तेज़ आंधी के दौरान खुले क्षेत्र, पेड़ों अथवा जर्जर ढांचों के नीचे रुकने से बचें.
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital.
Visuals from RK Puram. pic.twitter.com/HZ9tRJLXs9— ANI (@ANI) June 28, 2025
अगले दो घंटे में भारी बारिश की चेतावनी?
दिल्ली: जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, IGI एयरपोर्ट, वसंत विहार, हौज़ खास, कालकाजी, मेहरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, अया नगर
NCR: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़
हरियाणा: जींद, हांसी, महम, माटनहैल, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल
उत्तर प्रदेश: सिकंदराबाद, नंदगांव, बरसाना, आगरा, वाराणसी
इन जगहों पर तेज हवाओं का अलर्ट
दिल्ली: मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, इंडिया गेट, अक्षरधाम, आरके पुरम, लाजपत नगर सहित मध्य व दक्षिणी दिल्ली के कई क्षेत्र
हरियाणा: नरवाना, हिसार, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, नूह
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, फिरोज़ाबाद, हापुड़, खुर्जा, अतरौली आदि
राजस्थान: भिवाड़ी, कोटपुतली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital
— ANI (@ANI) June 28, 2025
Visuals from IGI Airport pic.twitter.com/wrKClKIGnP
यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बरसात
उत्तर प्रदेश के वाराणसी, आगरा, मथुरा समेत कई शहरों में दिनभर तेज़ बारिश हुई. 30–50 किमी/घंटे की आंधी के कारण पेड़ उखड़ने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें भी आईं. IMD ने रविवार को भी कुछ जिलों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है.
कल कैसा रहेगा मौसम
29 जून को दिल्ली-एनसीआर में मौसम और भी ज्यादा सक्रिय रहने वाला है. पूरे दिन सुबह, दोपहर और शाम – गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दिन तापमान थोड़ा गिरकर अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं 30 जून को मौसम थोड़ा शांत रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है.


