Delhi News: दिल्ली के डीपीएस स्कूल में बम रखने की फिर मिली जानकारी, तलाशी अभियान हुआ शुरू

Delhi News: दिल्ली के मथुरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल में बम रखने की फिर मिली जानकारी मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्कूल में तलाशी अभियान किया शुरू।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • एक फिर से दिल्ली के डीपीएस स्कूल में बम रखने की जानकारी सामने आई है बताया जा रहा है कि बम रखने की कई बार धमकी भी दी जा चुकी है।

Delhi News: एक फिर से दिल्ली के डीपीएस स्कूल में बम रखने की जानकारी सामने आई है बताया जा रहा है कि बम रखने की कई बार धमकी भी दी जा चुकी है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है इस बार लोगों को बम रखने की सूचना मिली है जिसे सुनकर लोगों में कोहराम मच गया है। इस मामले की जांच करने के लिए लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसी व दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल में तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस की टीम में मामले की छानबीन की तो करीब 2 घंटे बाद पता चला कि स्कूल में बम रखने की जानकारी झूठी करार दी गई है।

दूसरी बार मिली बम रखने की जानकारी

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों में गुरुवार को बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया।जब लोगों को पता चला कि स्कूल नें बम रखने रखे होने की मेल के जरिए सूचना मिली। मेल में कहा गया था कि स्कूल में 12 मई को सुबह 11 बजे बम धमाका होगा।

सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसी व दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल में तलाशी अभियान शुरू किया गया। छानबीन के दौरान करीब 2 घंटे बाद इस सूचना को झूठा करार दे दिया गया। जांच में पता चला है कि जिस मेल आईडी से बम रखे होने की जानकारी दी गई थी।

स्कूल के ही एक छात्र की है। हालांकि पूछताछ में छात्र ने किसी तरह का मेल भेजने से इनकार किया है। दक्षिण पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इससे पहले भी स्कूल में बम रखने की धमकी दी जा चुकी हैं। इसके साथ ही पिछले महीने भी इसी तरह बम रखने की धमकी दी गई थी। इस बार बम रखने की जानकारी दूसरी बार है जो कि इसे झूठा करार दे दिया गया है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag